Home » National » खड़गे का पलटवार: “अगर मोदी-शाह वाकई सरदार पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो RSS पर लगाएं बैन”

खड़गे का पलटवार: “अगर मोदी-शाह वाकई सरदार पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो RSS पर लगाएं बैन”

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस की आलोचना करने वाले, प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा कि “देश में कानून-व्यवस्था की दिक्कतें भाजपा और RSS की वजह से हैं, और अब समय आ गया है कि RSS पर बैन लगाया जाए।”

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने कहा—

“यह मेरा स्पष्ट मत है कि RSS पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह वास्तव में सरदार पटेल के सिद्धांतों का सम्मान करते हैं, तो उन्हें पटेल जी की तरह ही कदम उठाना चाहिए।”

 1948 के पटेल पत्र का हवाला

खड़गे ने 18 जुलाई 1948 को तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे एक पत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पटेल ने खुद स्वीकार किया था कि RSS के माहौल ने महात्मा गांधी की हत्या का रास्ता तैयार किया था। पत्र में पटेल ने लिखा था — “गांधी जी की हत्या की पृष्ठभूमि RSS और हिंदू महासभा की गतिविधियों से जुड़ी थी। इन संगठनों की कार्रवाइयों से देश की एकता और सरकार के अस्तित्व को खतरा पैदा हुआ।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने नेहरू और पटेल के बीच मतभेद पैदा करने की झूठी कहानी गढ़ी। उन्होंने कहा, “नेहरू और पटेल में परस्पर सम्मान था। नेहरू ने पटेल की प्रशंसा की कि उन्होंने भारत की एकता को साकार किया, और पटेल ने नेहरू को राष्ट्र का आदर्श बताया था।”  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर (नर्मदा जिला) में सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यक्रम में कहा — “सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कश्मीर को अलग संविधान से बांट दिया, जिससे देश दशकों तक उसकी आग में झुलसता रहा।” मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी ने अंग्रेजों की गुलाम मानसिकता को अपनाया और वंदे मातरम् के एक हिस्से को हटाकर समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया।

महात्मा गांधी की हत्या के बाद, 4 फरवरी 1948 को तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने RSS पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने कहा था कि “गांधी जी की हत्या के बाद RSS के कुछ लोगों ने मिठाई बांटी थी।” बाद में 11 जुलाई 1949 को RSS ने सरकार को लिखित रूप में संविधान और अहिंसा का पालन करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बैन हटा लिया गया।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »