खतौली। भारत धारा नेचुरल फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आवास विकास कॉलोनी में विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आयुर्वेद और आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता शिविर संचालक ओमपाल सिंह और कर्णवीर प्रधान ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन अजय जनमेजय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम टिटौड़ा के प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ओमबीर सिंह और विशिष्ट अतिथि धीरज अहलावत बबलू उपस्थित रहे। शिविर में न केवल रोगों के निदान और उपचार की जानकारी दी गई, बल्कि रक्तदान शिविर के माध्यम से सामाजिक सरोकार का भी परिचय दिया गया।अध्यक्षीय उद्गार प्रकट करते हुए ओमपाल सिंह ने कहा कि भारत धारा के संस्थापक राजीव कुमार और अमित कुमार ने जो अलख जगाई, वह खतौली से निकलकर नागपुर तक पहुंच चुकी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में पूरे देश में भारत धारा के कार्यक्रमों की गूंज सुनाई देगी। साथ ही उन्होंने खतौली की जनता और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।कार्यक्रम में कर्मठ कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अंकित प्रधान पलड़ी, सुरेंद्र सिंह (सिंचाई विभाग), मिंटू सैनी, शान जैदी, अवनीश छोकर, संजीव राणा, योगेंद्र मोतला, रवि प्रजापति सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहें।