खतौली। नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा श्रावणी मेले के ठेके में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए वार्ड नं. 10 शान्तिनाथ नगर (जमुना विहार) के सभासद मनोज कुमार ने एसडीएम खतौली के नाम शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सभासद मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित ठेकेदार ने आपसी साजिश कर निजी लाभ के उद्देश्य से मेला ठेका घोर अनियमितताओं के साथ दिया है। शिकायत में भ्रष्टाचार के कई बिंदु उठाए गए हैं। सभासद का आरोप है कि इस बार मेले का ठेका पिछले वर्ष की अपेक्षा 8 से 9 लाख रुपये कम धनराशि पर छोड़ा गया, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ है। साथ ही ठेका एक ऐसे पंजीकृत ठेकेदार को दिया गया है जिसे पूर्व में ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है और जिसका मेला आयोजन से संबंधित कोई अनुभव नहीं है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मेले की ठेका प्रक्रिया व व्यवस्था का कार्य स्वयं कुछ सभासदों और उनके पतियों द्वारा प्रतिभाग कर ठेकेदार के साथ मिलकर नियमों व शासनादेश को ताक पर रखकर किया जा रहा है। सभासद ने दावा किया कि इस संबंध में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित फोटो और समाचार भी मौजूद हैं, जिनसे राजस्व हानि और मिलीभगत की पुष्टि होती है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि पालिका ने अभी तक मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले शासकीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की घोषणा भी नहीं की है, जबकि नियमों के अनुसार ऐसे कार्यक्रम मेले की आय से ही कराए जाने चाहिए।सभासद मनोज कुमार ने यह भी चिंता जताई है कि अप्पू घर स्थल की भूमि वर्षा ऋतु के कारण गड्ढों और पानी से भरी हुई है। ऐसे में झूले नियमों और मानकों के विपरीत लगाए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने एसडीएम से जनहित और राजस्व हित को देखते हुए तत्काल मामले का संज्ञान लेने, जांच कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही इस पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, नगर विकास मंत्री, आयुक्त सहारनपुर तथा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को भी प्रेषित की गई हैं।







