नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने विभिन्न भंडारों में सहभागिता कर भक्तों को वितरित किया प्रसाद
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार को माँ शाकुम्बरी देवी के प्रकटोत्सव के अवसर पर आस्था, श्रद्धा और सेवा भाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित पूजन व भंडारा कार्यक्रमों में नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने सहभागिता करते हुए भक्तों के साथ मां का गुणगान के बाद प्रसाद वितरित किया।

माँ शाकुम्बरी देवी के पावन प्रकटोत्सव के अवसर पर शनिवार को नगर में धार्मिक उल्लास का वातावरण रहा। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पूजन एवं भंडारा कार्यक्रमों में भाग लेकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। मौहल्ला रामपुरी स्थित माँ शाकुम्बरी देवी के पावन भंडारे में सहभागिता करते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया और माँ शाकुम्बरी देवी की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनका स्नेहपूर्वक स्वागत किया और आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त चौधरी चरण सिंह मार्किट में रविन्द्र चौधरी द्वारा कराए गए पूजन एवं भंडारे में भी मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने सहभागिता कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रमों के दौरान माँ शाकुम्बरी देवी के चरणों में समस्त जनकल्याण, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की गई।

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि माँ शाकुम्बरी देवी करुणा, शक्ति और समृद्धि की प्रतीक हैं। उनके आशीर्वाद से समाज में सद्भाव, शांति और खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने सभी नगरवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। वहीं गौरव स्वरूप ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सेवा भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है। माँ शाकुम्बरी देवी की कृपा से नगर और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, यही प्रार्थना है। इस शुभ अवसर पर सभासद रजत धीमान, विकल्प जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।






