मेरठ में न्यूड गैंग का आतंक: दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर हमले की कोशिश, पुलिस ने ड्रोन से की तलाशी

दौराला क्षेत्र में फैला दहशत, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान

मेरठ: मेरठ जिले के दौराला इलाके में न्यूड गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह गैंग खासकर महिलाओं को निशाना बना रहा है। हाल ही में खेतों से लौट रही एक महिला को जबरन खींचने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और हमलावरों से बच निकली। महिला के मुताबिक, दोनों युवक बिना कपड़ों के थे।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ

चौथी वारदात से बढ़ा ग्रामीणों का गुस्सा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह न्यूड गैंग की चौथी वारदात है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से इलाके की महिलाएं दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खेतों की घेराबंदी की और सुरक्षा के लिए खुद भी पहरा देना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:  चोर, उचक्के और हत्यारे बन सकते हैं नेता तो भगवाधारी क्यों नहीं: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पुलिस का ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही दौराला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। ड्रोन की मदद से खेतों और आसपास के इलाकों की निगरानी की गई। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन अब तक किसी आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें:  आंध्र प्रदेश में बाग का सपना दिखाकर 69.23 लाख की ठगी

सुरक्षा के लिए गांवों में चौकसी

ग्रामीणों ने रातभर खेतों और रास्तों पर निगरानी रखने का फैसला लिया है। वहीं, पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर कई टीमें इलाके में तैनात कर दी हैं, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »