दौराला क्षेत्र में फैला दहशत, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान
मेरठ: मेरठ जिले के दौराला इलाके में न्यूड गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह गैंग खासकर महिलाओं को निशाना बना रहा है। हाल ही में खेतों से लौट रही एक महिला को जबरन खींचने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और हमलावरों से बच निकली। महिला के मुताबिक, दोनों युवक बिना कपड़ों के थे।
चौथी वारदात से बढ़ा ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह न्यूड गैंग की चौथी वारदात है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से इलाके की महिलाएं दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खेतों की घेराबंदी की और सुरक्षा के लिए खुद भी पहरा देना शुरू कर दिया है।
पुलिस का ड्रोन से सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही दौराला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। ड्रोन की मदद से खेतों और आसपास के इलाकों की निगरानी की गई। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन अब तक किसी आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
सुरक्षा के लिए गांवों में चौकसी
ग्रामीणों ने रातभर खेतों और रास्तों पर निगरानी रखने का फैसला लिया है। वहीं, पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर कई टीमें इलाके में तैनात कर दी हैं, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।