मेरठ- करवाचौथ का त्योहार हर साल सुहागिनों के लिए खुशियां लेकर आता है, लेकिन इस बार एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। आगरा में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा रोबिन छुट्टी लेकर मेरठ स्थित अपने घर दौराला आए थे। गुरुवार की शाम उनकी सर्विस पिस्टल से गलती से चली गोली ने पत्नी दीपिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने आनन.फानन दीपिका को रुड़की रोड स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुजफ्फरनगर-एपीके फाइल से मोबाइल हैक, साइबर ठगों ने उड़ा दिए 5 लाख
नई मंडी निवासी व्यापारी के साथ हुई ठगी, साइबर थाने में मुकदमा कराया दर्ज





