मेरठ में पुलिस उत्पीड़न का मामला: एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, तीन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना भावनपुर में हुए इस मामले पर एसएसपी विपिन टाडा ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष भावनपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी हादसाः सात दिन बाद पत्नी-बेटी के साथ घर लौटा घायल अजय

जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर निवासी पुष्पेंद्र नागर का टीपी नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। सोमवार रात जब वे कार से घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन पर हमला कर 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना की शिकायत पुष्पेंद्र ने थाने में दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही हिरासत में लेकर मारपीट की।

इसे भी पढ़ें:  GOOD GOVERNANCE-जनता के सुख-दुख से जुड़ेगी पुरकाजी नगर पंचायत

पुष्पेंद्र के परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसके दो मोबाइल और कार भी जब्त कर ली थी। मंगलवार सुबह जब उसे थाने से छोड़ा गया तो उसने आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है, और दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पेपर मिल का बॉयलर फटा, शिफ्ट इंचार्ज की मौत

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »