देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवबंद के क्षेत्राधिकारी श्री अभिषेक सिंह, महिला थाना सब इंस्पेक्टर श्रीमती सविता चौधरी तथा उनकी सहयोगी शेफाली त्यागी विद्यालय पहुँचे और छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में मोबाइल फोन के माध्यम से फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उपस्थित लोगों को यह समझाया गया कि अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों या लिंक को बिना जांचे नहीं खोलना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। यदि किसी के साथ धोखाधड़ी का प्रयास होता है तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करनी चाहिए। साथ ही छात्राओं को यह भी बताया गया कि किसी प्रकार का उत्पीड़न होने पर वे महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल करके उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मदद प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संरक्षक श्री हरि सिंह सैनी ने क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, वहीं उप-प्रबंधिका श्रीमती अनिता सैनी ने महिला थाना सब इंस्पेक्टर सविता चौधरी और सहयोगी शेफाली त्यागी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं भव्या, अदिति, कृति, इशिका, वंशिका, श्रुतिपाल, राधिका, अलीना आदि ने भी अपने विचार रखे और अतिथियों का धन्यवाद किया।
प्रधानाचार्य श्री रुपेश कुमार सैनी ने उत्तर प्रदेश पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं और अपने जीवन से जुड़े फैसले स्वयं ले सकती हैं। यह केवल परिवार और समाज में ही नहीं, बल्कि देश के विकास में भी सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
इस अवसर पर श्री शिव कुमार सैनी, श्रीमती वंदना ध्रुव, श्रीमती सुनीता चौधरी, श्रीमती सुनीता तोमर समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।