डॉक्टर के बेटे ने डर के कारण परिजनों से एक माह तक छुपाए रखा मामला, हालत बिगड़ने पर तोड़ा दम
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ब्लॉक के गांव चंधेड़ी में कुत्ते के काटने से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी चिकित्सक डॉ. सुरेश का पुत्र करीब एक माह पूर्व घर के बाहर कुत्ते के साथ खेल रहा था। इसी दौरान कुत्ते ने उसे काट लिया। डर के कारण किशोर ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई और चोट को हल्के में लिया।
बीते दिन उसकी तबीयत अचानक बिगड़नी शुरू हुई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि किशोर में रेबीज के लक्षण पाए गए, जो लंबे समय तक इलाज न मिलने के कारण गंभीर हो गए थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी गम का माहौल है। चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी कुत्ता या अन्य जानवर काट ले, तो तुरंत चिकित्सा जांच करानी चाहिए और आवश्यक टीकाकरण में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।