मुजफ्फरनगर-गौकशों से मुठभेड़-तीन दबोचे, दो बदमाश गोली लगने से घायल

पुलिस को चकमा देकर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हुआ फरार, गंगनहर पटरी के जंगल में हुई मुठभेड़

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से हथियारों के साथ गौकशी के उपकरण और एक जीवित गाय बरामद की है।
भोपा थाना पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इलाके में गौकशी की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेहड़ा थ्रू क्षेत्र के समीप गंगनहर पटरी के जंगल में काम्बिंग शुरू की। इसी दौरान कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखते ही गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। घायल आरोपियों की पहचान मंसाद पुत्र इकबाल निवासी बेहड़ा थ्रू और शादाब पुत्र नफीस निवासी युसुफपुर के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। काम्बिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अन्य गौकश जीशान पुत्र इरशाद निवासी सरवट मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। वहीं, उनका एक साथी मेहरबान पुत्र नफीस निवासी युसुफपुर थाना भोपा, जो थाना का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक गौरव चौधरी, गजेंद्र चौधरी, गोपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय मावी, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, कॉन्स्टेबल रितिक कुमार, और गौरव कुमार शामिल रहे। भोपा पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की तलाश में इलाके में सघन काम्बिंग शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  स्कूल गेट पर रोडवेज बसों की अवैध पार्किंग से पालिकाध्यक्ष खफा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »