मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के मौहल्ला प्रेम विहार में ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले छह वार्डों में आठ सड़कों सहित विभिन्न नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण किया, इस दौरान अनेक स्थानों पर सभासदों स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने जनता के बीच संवाद स्थापित किया और कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना है। इस दिशा में जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।

नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्य जनता को समर्पित करते हुए उनका लोकार्पण किया। उन्होंने शहर के छह वार्डों में आठ सड़कों सहित एक वार्ड में ओपन जिम और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें इनमें प्रेम विहार, सहावली, अलमासपुर, कच्ची सड़क, उत्तरी रामपुरी और मौहल्ला गऊशाला नदी रोड में विकास कार्य कराये गये।
वार्ड 14 में सभासद राखी राहुल पंवार के वार्ड में करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से ओपन जिम, दो सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड 40 में सभासद कुसुमलता पाल और भाजपा उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल व स्थानीय लोगों के साथ गाजावाली पुलिया के पास करीब 8 लाख रुपये से आरसीसी नाली और सीसी सड़क, वार्ड 38 में सभासद मरजुबाना व फकरूदीन त्यागी के साथ पंचायती स्कूल सरवट में करीब 10 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क, वार्ड 28 में सभासद मोहित मलिक के साथ मौहल्ला गऊशाला नदी रोड पर करीब 17 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड दो सहावली के मौहल्ला फूलनगर में सभासद बबली व सुन्दर सिंह के साथ करीब पांच लाख रुपये की सड़क, वार्ड एक अलमासपुर में सभासद राजेश देवी व ललित कुमार के साथ करीब 58 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 15 उत्तरी रामपुरी में सभासद सुनीता व प्रमोद अंबेडकर के साथ करीब छह लाख रुपये की लागत से तैयारी सीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोसा दिया।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज की नींव होते हैं, इसलिए शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए ओपन जिम स्थापित करने के साथ ही शहर को बिना भदेभाव के प्राथमिकता के आधार पर विकसित बनाने का प्रयासा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर के सभी वार्डों में विकास की गति को संतुलित रखा जाएगा, ताकि किसी क्षेत्र की उपेक्षा न हो। पालिकाध्यक्ष ने अपील की कि नगरवासी भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि केवल नगर पालिका के प्रयासों से नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से ही शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाया जा सकता है।







