Home » Muzaffarnagar » अपराधियों को सख्त सजा दिलाने को पुलिस विभाग की मजबूत तैयारी

अपराधियों को सख्त सजा दिलाने को पुलिस विभाग की मजबूत तैयारी

Muzaffarnagar SP Crime Indu Siddharth addressing police officers in a meeting

एसपी क्राइम ने पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिरों के साथ की गोष्ठी, अभियोगों की प्रभावी पैरवी और समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने पर जोर

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकारों और कोर्ट मोहर्रिरों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने न्यायालयों में विचाराधीन अभियोगों की सुनवाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अपराध ने कहा कि अभियोगों की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य और तथ्यों की समयबद्ध प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को शीघ्र दंड दिलाया जा सके और न्यायिक प्रक्रिया में विलंब न हो। उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता, अभियोगों की समयबद्ध पैरवी, अभियोजन अधिकारियों से सतत समन्वय बनाए रखने और साक्ष्यों के अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का समय से अनुपालन किया जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। गवाहों को समय पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए तथा न्यायालयीन कार्यवाही से संबंधित अभिलेखों का सही तरीके से संधारण हो। साथ ही पैरवी से जुड़े प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए। गोष्ठी में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकार और कोर्ट मोहर्रिर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  मूसलाधार बारिश बनी आफत, अस्पताल की दीवार ढही

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  आई लव मौहम्मदः वीडियो वायरल के बाद बुढ़ाना पहुंचे डीएम व एसएसपी संघ के

Read More »