undefined

कोक्को ने भाजपा से छीनी 4 सीट, शहर में कपिल का जलवा

- खतौली में विक्रम सैनी का जादुई तिलिस्म को नहीं तोड़ पाया गठबंधन का सियासी समीकरण - बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी और मीरापुर में गठबंधन प्रत्याशियों ने भाजपा को पछाड़ा - मीरापुर में भाजपा को भारी पड़ा पैराशूट प्रत्याशी, अप्रत्याशित रहा सदर सीट का चुनाव परिणाम

कोक्को ने भाजपा से छीनी 4 सीट, शहर में कपिल का जलवा
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहे। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भाजपा को यहां पर एक बड़ा सियासी नुकसान उठाना पड़ सकता है, उसी के अनुरूप चुनाव परिणाम सामने आये हैं। खतौली सीट पर शुरूआत से ही भाजपा का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा था और परिणाम ऐसा ही रहा, लेकिन सदर सीट पर सामने आया परिणाम अप्रत्याशित रहा। भारी चुनौती के बीच भी यहां पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का जलवा कायम रहा और वो अपनी वोट कोक्को से बचाने में सफल रहे हैं। लेकिन चरथावल, पुरकाजी, बुढ़ाना और मीरापुर में भाजपा अपनी सीटों को कोक्को से बचाने में सफल नहीं हो पाई। यहां पर 4 सीट गंवाने की भाजपाईयों की निराशा को यूपी में अपनी सरकार की आहट ने खुशी में बदलने का काम किया है। बुढ़ाना सीट पर जिले में सबसे बड़े अंतर से जीत हार हुई है। जबकि सदर सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला है और चरथावल सीट पर जिले की सबसे कम अंतर की जीत हुई है।

जनपद की छह विधानसभा सीटों के लिए 2259 बूथों पर मतदान हुआ था। सभी बूथों की ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर बने कंट्रोल रूम में रखी गई हैं। जनपद में 10 फरवरी को छह सीटों पर कुल 66.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.92 व महिलाओं का 66.54 रहा था। बुढ़ाना में 67.73, चरथावल में 67.05, पुरकाजी में 65.20, मुजफ्फरनगर सदर में 62.59, खतौली में 69.65 और मीरापुर सीट पर 68.65 प्रतिशत वोट डाले गये हैं। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में 407 बूथों पर 375471 में से 254288 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। इसी क्रम में खतौली में 369 बूथों पर 317212 वोटर्स में से 220926 ने वोट डाले, सदर सीट के 362 बूथों पर 358305 मतदाताओं में से 224248 ने, चरथावल में 370 बूथों पर 330178 वोटर्स में से 221382 ने, पुरकाजी में 375 बूथों पर 328528 में से 214185 ने और मीरापुर में 376 बूथों पर 314587 मतदाताओं में से 215955 ने मतदान किया था। नवीन मण्डी स्थल पर तीन चबूतरों 4, 5 व 6 पर जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना कराने की व्यवस्था की गयी। चबूतरा नम्बर-4 के भाग 1 पर बुढ़ाना और भाग 2 पर खतौली, चबूतरा नम्बर-5 के भाग 1 पर मुजफ्फरनगर सदर और भाग 2 पर चरथावल विधानसभा के मतों की गणना हुई। चबूतरा नम्बर-6 के भाग 1 पर पुरकाजी और भाग 2 पर मीरापुर विधानसभा की मतगणना सम्पन्न कराई गई। इसके लिए 524 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया, इनमें 131 मतगणना पर्यवेक्षक, 137 मतगणना सहायक, 125 चतुर्थ श्रेणी और 131 माइक्रो आब्जर्वर शामिल रहे। इसके साथ ही 82 कार्मिक रिजर्व पार्टी में रखे गये थे। सभी विधानसभा सीटों पर मतों की गणना के लिए कुल 131 टेबल लगाई गई हैं। इनमें 84 टेबल पर ईवीएम की गणना हुई।

Next Story