6 जनवरी की शाम घर से खेलने के लिए बाहर निकला था मासूम समद, पिता ने की थी शिकायत, अगले दिन खेत से मिला था शव
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के भौराकला थाना क्षेत्र के गांव भौराखुर्द में 7 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मासूम की गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक फैली दहशत के बीच पुलिस ने महज 48 घंटे में कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस जघन्य हत्या कांड का खुलासा कर दिया, जो बेहद सनसनीखेज है। बालक की हत्या की इस घटना ने न केवल समाज को झकझोर कर रख दिया है बल्कि बाल अपराध की बढ़ती भयावहता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भौराकला थाना क्षेत्र के ग्राम भौराखुर्द में 7 वर्षीय बच्चे की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 7 वर्षीय बच्चे को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। मासूम के विरोध करने और चीखने पर आरोपियों ने उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए थे।
घटना 06 जनवरी 2025 को उस समय सामने आई, जब ग्राम भौराखुर्द निवासी जमील उर्फ भीम ने भौराकला थाने में सूचना दी कि उसका 08 वर्षीय पुत्र समद शाम करीब 4.30 बजे घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और परिजनों के साथ बच्चे की तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। तलाश के बीच 07 जनवरी की सुबह गांव के ईख के खेत में बच्चे का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र नागर, थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए। एसएसपी संजय वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की प्रगति का जायजा लिया था। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने आसपास के किशोरों और ग्रामीणों से पूछताछ की। तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। पूछताछ में तीन नाबालिग और एक बालिग आरोपी का नाम सामने आया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गुरूवार को मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे दुष्कर्म की नीयत से बच्चे को जंगल की ओर खींच ले गए थे। उनकी गलत मंशा में सफलता न मिलने पर उन्होंने मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बालिग आरोपी अजय उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि तीनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह और पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि अजय ही मासूम बालक समद को लालच देकर अपने साथियों के साथ जंगल ले गया। आरोपी नशे के आदी हैं, वहां बालक के साथ कुकर्म का प्रयास किया और विफल रहने पर उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी अजय परिजनों के साथ बालक को तलाश कराने में भी भागदौड़ करता रहा। इस मामले में अभियोजन को मजबूत करने के लिए सभी तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश है। ग्रामीणों ने मासूम के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को कड़े कानूनी दंड दिलाए जाएंगे।






