PUNJAB FLOOD-सांसद चंदन चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 2.30 लाख

जयंत चौधरी ने ऐलान किया था कि बाढ़ के संकट में रालोद के सांसद और विधायक अपना मासिक वेतन दान करेंगे।

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के आह्वान पर रालोद के युवा विंग के अध्यक्ष व बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने अपना मासिक वेतन बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु पार्टी को समर्पित कर दिया।
बता दें कि मेरठ आगमन के दौरान पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐलान किया था कि बाढ़ के संकट में रालोद पूरी तरह से पंजाब व अन्य राज्यों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा था कि रालोद के सांसद और विधायक अपना मासिक वेतन बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करेंगे। इसी कड़ी में बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने पहले की है। उन्होंने 2.30 लाख रुपये का एक चैक जयंत चौधरी को सौंपा। याद रहे कि सांसदों को मासिक वेतन के रूप में मूल वेतन 1.24 लाख और दैनिक भत्ते के रूप में 2500 रुपये प्रति दिन की दर से मिलता है।
सांसद चंदन चौहान ने कहा कि जब जनता आपदा में हो, तब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे हर संभव सहयोग करें। पंजाब में इस समय हालात बेहद भयावह हैं। बाढ़ ने हजारों घर तबाह कर दिए, खेतों की फसलें नष्ट हो गईं और लाखों लोग बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्थिति दयनीय है। जगह-जगह भूख, बीमारी और बेबसी का आलम है। सांसद चंदन सिंह चौहान ने भावुक अपील करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी प्रभावित लोग इस कठिनाई से जल्द उबरें। पंजाब की यह आपदा पूरे देश के लिए पीड़ा का विषय है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीड़ा और संकट के इस समय में बाढ़ पीड़ितों के लिए जो निर्णय लिया, वो सराहनीय है। यह राशि जल्द ही पंजाब राहत के लिए भेजी जायेगी। बता दें कि रालोद के वर्तमान में तीन सांसद और दस विधायक हैं। ये सभी अपना मासिक वेतन पार्टी को सौंप रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »