मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की ओर से चयनित अनुदेशकों को आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, तथा विशिष्ट अतिथि राजपाल बालियान, विधायक बुढाना विधानसभा, की मौजूदगी में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की। इस दौरान लखनऊ से सजीव प्रसारण के माध्यम से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शिल्पकार प्रशिक्षण योजना वर्तमान एवं भविष्य की जनशक्ति की मांगों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासन की जिम्मेदारी विभाग निभा रहा है, ताकि उद्योगों और प्रतिष्ठानों को दक्ष कामगार समय पर उपलब्ध कराए जा सकें। अतिथियों ने नवनियुक्त अनुदेशकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अंत में नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) गजेन्द्र कुमार, आईएमसी राजकीय आईटीआई मुजफ्फरनगर के चेयरमैन राजेश जैन, लघु उद्योग भारती के जिला सचिव जगमोहन गोयल, अनुज गोयल, प्रवीन खेडा, नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अंकित सिंघल, अशोक कुमार सहित जिले के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. राजीव कुमार ने किया।