Home » Muzaffarnagar » शादी के छह दिन बाद ही जेठ ने दबोचा, कमरा कर लिया बंद

शादी के छह दिन बाद ही जेठ ने दबोचा, कमरा कर लिया बंद

पति ने परिजनों के साथ मिलकर की दहेज में पांच लाख और कार की मांग, नवविवाहिता को 15 दिन बाद घर से निकाला

मुजफ्फरनगर। शादी के 15 दिन के बाद ही एक युवती का जीवन बर्बाद हो गया। दुल्हन बनकर अपने पति के साथ ससुराल पहुंची नवविवाहिता को अतिरिक्त दहेज के रूप में नकदी और कार की मांग करते हुए परेशान किया जाने लगा। विरोध किया तो मारपीट की गई। आरोप है कि शादी के छह दिन बाद ही जेठ ने बुरी नीयत से नवविवाहिता को दबोच लिया, अश्लील हरकत की गई और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं।
मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम किथोड़ा की निवासी इरम ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग, मारपीट और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत दी है। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही उससे कार और पाँच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। शिकायत के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 07 नवंबर 2024 को सलमान हैदर निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से मीरापुर में हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने निकाह में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए और उसे व्यक्तिगत खर्च के लिए 50 हजार अलग से दिए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष शादी के तुरंत बाद पाँच लाख रुपये और एक कार की मांग करने लगा। उस समय रिश्तेदारों के समझाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद उत्पीड़न शुरू हो गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसके जेठ फिरोज ने शादी के छठवे दिन 13 नवंबर 2024 को घर में अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की और कमरे में बंद कर दिया। जब उसने यह बात पति सलमान को बताई तो उसने उल्टा धमकाया कि जब तक पाँच लाख और कार नहीं आएगी, तब तक यही होता रहेगा।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति सलमान नशे का आदी है और अन्य महिलाओं के साथ ही जेठानी से भी उसके अवैध संबंध हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो 21 नवंबर 2024 को पति सलमान, जेठ फिरोज, जेठानी नजमा और तीनों ननदों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। अगले दिन 22 नवंबर को उसे केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सभी ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके साथ ही परिवार को उठा लिया जाएगा। उसने तहरीर में कहा कि उसका पति गुंडे-बदमाश किस्म का व्यक्ति है और उसे आशंका है कि वह अपने परिजनों के साथ मिलकर कोई अप्रिय घटना कर सकता है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों सलमान हैदर, फिरोज, नजमा, बबली, अजरा और रेशमा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को मीरापुर थाने भेज दिया गया था, मीरापुर में ही उसका मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read This

सीआरएम टीम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

ओपीडी से लेकर वार्डों तक जांची व्यवस्थाएं, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष नजर

Read More »

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 10 लोगों की मौत, 250 से अधिक घायल

काबुल- सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए है। बताया गया है कि भूकंप ने बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा समंगन प्रांत में भी भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक

Read More »

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »