तेज रफ्तार ट्रक ने मचाया मौत का तांडव, एक की मौत, भाकियू नेता घायल

पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक ने कार व मकान में मारी टक्कर, चालक के नशे में होने की आशंका

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पुलिस चौकी के समीप देर रात पानीपत-खटीमा हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर दिया। नशे में धुत बताया जा रहा ट्रक चालक बेकाबू होकर एक वाहन में जा टकराया। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रक के अगले हिस्से (बोनट) में फंस गया और चालक ने वाहन नहीं रोका। ट्रक बोनट पर लटके व्यक्ति को लेकर कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा।

इसे भी पढ़ें:  गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर श्रद्धा और उत्साह का उजियारा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने नियंत्रण खोते हुए आगे चल रही कार में भी टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी, जबकि ट्रक एक मकान में जा टकराया। इस भीषण हादसे में बोनट पर लटके व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  ललित मोहन ने नन्हीं कराटे चैंपियन काव्या को किया सम्मानित

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि पीना गांव के पास ट्रक ने जिस कर में टक्कर मारी है वह भारतीय किसान यूनियन के नेता राजू पीनना की है। हादसे में राजू भी घायल हुए हैं। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक के नशे में होने की बात सामने आई है।

इसे भी पढ़ें:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः मुजफ्फरनगर में 156412 मतदाताओं के नाम काटे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »