बुढ़ाना सर्किल में दो महीने में 60 से अधिक ट्यूबवेल पर हुई चोरी, ग्रामीणों में पनपा आक्रोश
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दूल्हेरा में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब किसानों ने खेतों में पहुंचकर देखा कि उनकी ट्यूबवेल पर चोरी हो चुकी हैं। एक ही रात में सात किसानों की ट्यूबवेल से मोटर, तार और दूसरा सामान उखाड़ लिया गया। यह घटना जिले में लगातार हो रही ऐसी वारदातों की कड़ी में एक और बड़ा मामला बनकर सामने आई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों द्वारा दी गई। सूचना पाते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान ग्रामीण और किसान भी भारी संख्या में वहां पर जमा हो गये थे। सभी ने इन चोरियों की वारदातों पर अंकुश नहीं लगने को लेकर कड़ा आक्रोश जताया और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही रात में सात किसानों के टयूबवैलों पर चोरी बड़ी घटना है। इससे किसान परेशान हैं। बीती रात किसान रमेश पुत्र महकू, संजीव पुत्र वेदप्रकाश, रामदयाल पुत्र ओमप्रकाश, विपिन पुत्र ब्रिमानंद, श्यामलाल पुत्र इक़बाल, बिरेशपाल पुत्र गोपी और अश्विनी पुत्र तेजपाल के ट्यूबवैल पर चोरी की वारदात से हड़कम्प है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की चोरी हुई है। पिछले दो महीनों में बुढ़ाना सर्किल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 50 से अधिक ट्यूबवेलों पर चोरी हो चुकी हैं। बावजूद इसके, अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। किसानों ने ट्यूबवेल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर गहरा आक्रोश जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे किसान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित चोर गिरोह की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस चोरी के पीछे सक्रिय गैंग का खुलासा किया जाएगा।