कथा में भीड़ का फायदा उठाकर महिला गैंग की सदस्य पीड़िता के पास पहुँची और झपट्टा मारकर चैन ले उड़ी।
मुजफ्फरनगर। धार्मिक आस्था के बीच अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के एक सत्संग भवन में कथा सुनने पहुँची एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को शातिर महिला चोर गैंग ने निशाना बनाते हुए गले से सोने की चैन झपट ली। वारदात की हैरतअंगेज बात यह रही कि पूरा घटनाक्रम यूट्यूब चैनल पर चल रहे कथा प्रसारण में लाइव कैद हो गया। पीड़िता के बेटे ने इस संबंध में थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि कथा में भीड़ का फायदा उठाकर महिला गैंग की सदस्य पीड़िता के पास पहुँची और झपट्टा मारकर चैन ले उड़ी। पुलिस ने सत्संग कार्यक्रम की वीडियो फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपित महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
सत्संग भवन में कथा सुनने पहुँची महिला के गले से सोने की चैन झपटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गौशाला शामली रोड निवासी पुष्कर गोयल पुत्र गोपाल राज स्वरूप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुष्कर ने पुलिस को बताया कि उनकी माता 70 वर्षीया विनोद बाला धार्मिक प्रवृत्ति की महिला हैं। वो 11 सितम्बर को शामली रोड पर ही स्थित सत्संग भवन में कथा श्रवण के लिए गई थी। यहां पर कथा वाचक पं. धर्मेन्द्र शास्त्री द्वारा पिछले छह दिनों से श्रीमद भागवत कथा की जा रही थी। उनकी माता ने अपने गले में उस समय करीब 35 ग्राम सोने की चैन पहन रखी थी, जिसकी कीमत करीब सवा तीन लाख रुपये बताई गई है। पुष्कर ने बताया कि उनकी माता जब गली से सत्संग भवन पहंुची तो गली से ही कुछ महिलाएं उनके पीछे लग गई थी और वो भी उनके साथ सत्संग में चली गई।
पुष्कर गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कथा की समाप्ति के बाद जब आरती होने लगी तो इन महिलाओं ने भीड़ का लाभ उठाते हुए उनकी माता तक धक्का मुक्की करके पहुंचने के बाद उनके गले से सोने की चैन झपट ली। इसका उनकी माता को उस समय पता नहीं चला और वो घर वापस लौट आई। कुछ देर बाद जब उन्होंने अपने गले से चैन गायब पाई तो इसकी जानकारी परिवार को दी। पुष्कर गोयल ने बताया कि उन्होंने कथा स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही कथा आयोजन के यूट्यूब चैनल पर हो रहे लाइव प्रसारण की वीडियो को देखा तो गैंग की महिलाओं की करतूत रिकॉर्ड पाई गई। उनकी माता के गले से चैन झपटने वाली महिलाओं के चेहरे भी वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं। इसके बाद इन महिलाओं की जानकारी जुटाने के लिए पुष्कर ने अपने स्तर से प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस से शिकायत की। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी और लाइव प्रसारण की वीडियो की भी जांच की जा रही है। जल्द ही महिलाओं को पहचान कराकर पकड़ा जायेगा।






