Home » Muzaffarnagar » मीनाक्षी स्वरूप के विकास विजन पर पालिका बोर्ड ने लगाई मुहर

मीनाक्षी स्वरूप के विकास विजन पर पालिका बोर्ड ने लगाई मुहर

250 नई सड़कों के निर्माण, 3000 स्ट्रीट लाइट और पेयजल सुधार के बड़े कार्य कराने को स्वीकृति

मुजफ्फरनगर। शहर की विकास यात्रा को नई रफ्तार देने के लिए नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लगभग 80 करोड़ रुपये की विशाल नगरीय विकास योजना को धरातल पर लाने के लिए बोर्ड की सहमति प्राप्त कर ली है। सोमवार को टाउनहाल स्थित सभागार में हुई नगर पालिका बोर्ड की बहुप्रतीक्षित बैठक में 128 प्रस्ताव वाला बड़ा एजेंडा लाइट खरीद, आवारा पशु और कम्प्नी बाग के पेड़ कटान प्रकरण पर हुए हंगामे के बीच सहमति से पारित हो गया। मीनाक्षी स्वरूप ने इस एजेंडे के सहारे शहर के भविष्य में एक चहुंमुखी विकास के एजेंडे को प्रस्तुत किया। विकास योजना के अंतर्गत शहर के 55 वार्डों में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसमें सड़क निर्माण, जल निकासी के लिए नाली निर्माण होंगे तो वहीं करीब 30 करोड़ रुपये पेयजल सुधार, पथ प्रकाश व्यवस्था को संवारने और कर्मचारियों के हितों तथा अन्य कार्र्यों पर खर्च किये जायेंगे। फैंसी लाइटों से शहर की प्रमुख सड़क भी जगमग रोशन होंगी।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में सोमवार को टाउनहाल सभागार में हुई बोर्ड मीटिंग में उनके कार्यकाल का अब तक सबसे बड़ा विकास एजेंडा पेश किया गया। इसमें प्रमुख तौर पर सड़क निर्माण, पेयजल और पथ प्रकाश व्यवस्था सुधार के कार्य शामिल किये गये हैं। करीब दो साल से नई लाइटों की खरीद का मामला शिकायतों और जांच में अटक जाने के कारण बोर्ड में लाइट खरीद के लिए लाये गये सभी प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किये गये।

इसे भी पढ़ें:  नंगले मंदौड़: इंटर कॉलेज और मिनी स्टेडियम की अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का धरना, प्रशासन ने दिया 20 दिन का आश्वासन

पालिकाध्यक्ष ने लाइट खरीद के साथ ही हाईमास्ट लाइट, फैंसी स्ट्रीट लाइट और सेमी हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए अलग अलग प्रस्ताव शामिल किये हैं। इनमें एटूजैड चौराहा, सुरेन्द्र नगर कालोनी चौराहा, नई मंडी चौराहा सहित अन्य पांच स्थानों पर 16 मीटर हाईमास्ट लाइट लगेंगी। नई मंडी, गांधी कालोनी, पटेलनगर, गांधीनगर, कूकड़ा, प्रेमपुरी ईदगाह, हनुमान चौक आबकारी रोड, अंसारी रोड, सदर बाजार में 72 से 84 वॉट की सिंगल हैंड एलईडी फैंसी लाइट लगाने की योजना है। 75 और 45 वॉट की करीब 3000 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदने के प्रस्ताव भी मंजूर हो गये। इसके साथ ही पालिका में सीमा विस्तार के बाद कार्य विभाजन के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने अपनी हरी झंडी दी है। इसमें पालिका के वर्तमान में बने 55 वार्डों को 8 हल्कों के बजाये 12 हल्कों में विभाजित करने का प्रस्ताव है, ताकि कर्मचारियों पर कार्य का बोझ कम होने के साथ ही लोगों को सुलभ व्यवस्था बने। इसमें सभासदों ने कहा कि कुछ विस्तारित क्षेत्र छूट गये हैं, इनको भी शामिल किया जायेगा। अचल सम्पत्ति नामांतरण के लिए अंतिम निर्णय के अभाव में लटकी 650 दाखिल खारिज की पत्रावलियों का निस्तारण कराने के लिए बोर्ड द्वारा अधिशासी अधिकारी को अधिकार देने का निर्णय लिया है। अब इनका निस्तारण भी तेजी से किया जायेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बोर्ड मीटिंग संपन्न होने के बाद कहा कि आने वाले महीनों में शहरवासियों को जमीनी स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आज पालिका बोर्ड ने सर्व सहमति से एक राय होकर शहर के चहुंमुखी विकास के लिए विकास विजन पर निर्णय लिया है। हम करीब 80 करोड़ रुपये के एजेंडे को पारित कर चुके हैं। विकास की यह योजना न केवल शहर की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को भी दृष्टिगत रखते हुए तैयार की गई है। पालिका बोर्ड मीटिंग में यह महत्वाकांक्षी प्रस्ताव वाला एजेंडा सदन की सहमति से पारित हुआ और शहर के विकास की राह में एक निर्णायक मोड़ भी साबित होगा। इसके लिए हम सम्पूर्ण बोर्ड का सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं। इसमें कई बड़े निर्णय लिये गये हैं, जो जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए पालिका प्रशासन आज से ही काम में जुट गया है। सबसे बड़ा काम लाइट खरीद के लिए हुआ, क्योंकि लंबे समय से यह मामला अधर में चल रहा था। अब शहर की हर गली रोशन होगी।

इसे भी पढ़ें:  राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

पालिका शहर में ये करा रही मुख्य कार्य

करीब 46 करोड़ रुपये की लागत से 250 नई सीसी सड़कों का निर्माण
पूर्व पीएम स्व. चरण सिंह के नाम पर बनेगा चौराहा, लगेगी प्रतिमा, जिला अस्पताल में वीतराग स्वामी कल्याण देव की प्रतिमा लगेगी
पालिका कार्यालयों में कुर्सी खरीद के साथ ही अब सभागार में बदली जायेंगी सभासदों की कुर्सी, नई कुर्सी खरीदने का प्रस्ताव पारित
पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए तीन नये नलकूप, चार स्थानों पर 10 एचपी की छोटी नलकूप और करीब तीन हजार मीटर नई पाइप लाइन
3000 नई 45 से 75 वॉट की नई एलईडी स्ट्रीट लाइट, पांच स्थानों पर हाईमास्ट लाइट, कई स्थानों पर फैंसी लाइट लगेंगी
भोपा रोड पर जीवन प्रकाश हॉस्पिटल से विश्वकर्मा चौक तक करीब 1.97 करोड़ की लागत से नाला निर्माण
कलेक्ट्रेट के पार्किंग स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य
सरकूलर रोड का निर्माण कार्य तीन हिस्सों में होगा। भगीरथी चौक से एटूजेड चौराहे तक, एटूजेड चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक करीब चार करोड़ रुपये और नाला की दीवार बढ़ाने के लिए 12.80 करोड़ रुपये भी पालिका खर्च करेगी।
जिला अस्पताल के पास बंद कूड़ा डलावघर पर 9.58 लाख से वेंडिंग जोन, डीएम आवास के समक्ष सौन्दर्यकरण और लाइटिंग का कार्य होगा।

इसे भी पढ़ें:  हादसों की बारिशः ग्रामीण इलाकों में लगातार ढह रहे कच्चे मकान

Also Read This

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  पालिका में हड़तालः दूसरे दिन भी काम बंद, आउटसोर्स कर्मी काम पर लौटे संघ

Read More »