जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार देर रात हुए भूस्खलन में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के रामलीला टिल्ला, आबकारी मोहल्ला निवासी कार्तिक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कश्यप परिवार तीन दिन पहले माता के दर्शन के लिए मुजफ्फरनगर से जम्मू रवाना हुआ था। दर्शन के बाद जब परिवार कटरा से लौट रहा था, तभी अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया।
हादसे में कार्तिक को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिवार के अन्य चार सदस्य — मिंटू कश्यप (46), संगीता (40), उमंग (25) और वैष्णवी (16) भी गंभीर रूप से घायल हैं