Home » Muzaffarnagar » मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वाहन चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वाहन चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह चोरी व लूट की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नई मंडी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वाहन चोर निक्की को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया गया है।
नई मंडी थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात मंसूरपुर निवासी वांछित वाहन चोर निक्की पुत्र विजयपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीओ मंडी राजू कुमार साव ने इस मुठभेड़ के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी निक्की पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बीती रात पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि निक्की क्षेत्र में कोई वारदात करने के लिए आ रहा है। पुलिस अलर्ट हो गई और चेकिंग शुरू कर दी गई। चेकिंग में पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक को मोड़कर भागते हुए पुलिस कर्मियों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया और घेरकर की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस ने उसे काबू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निक्की के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या के प्रयास, गौकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह चोरी व लूट की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। निक्की को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक संदीप सिंह धारीवाल, रोहताश सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, मुनेश कुमार तथा नरेश कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई वारदातों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीम लगाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल की भी जांच की जा रही है कि वह किसी चोरी की वारदात से जुड़ी है या नहीं।

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »