दुकान पर खड़े युवकों पर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों युवकों ने किया हमला, मंुह ढककर आये थे हमलावर
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जसोई में युवकों के दो गुटों के बीच तनाव का माहौल उस समय पैदा हो गया जब एक दुकान के बाहर खड़े युवकों पर अचानक दर्जनों युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मचा और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तितावी थाना क्षेत्र के गंाव जसोई के मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के सामने कुछ युवक खड़े थे तभी हाथों में लाठी-डंडे लिए और चेहरे को गमछे से ढके करीब दर्जनभर युवक मौके पर पहुंचे और खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हमलावरों ने युवकों पर न सिर्फ लाठियों से प्रहार किया, बल्कि लात-घूंसों से भी बेरहमी से पीटा।
फुटेज में एक युवक को जमीन पर गिराकर उस पर लगातार लाठियों से वार करते हुए भी देखा जा सकता है। यह हमला इतना क्रूर था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और कोई भी बीच बचाव के लिए साहस नहीं जुटा पाया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वीडियो को लेकर तितावी थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में अभी किसी पीड़ित ने भी कोई शिकायत नहीं की है। स्वतः संज्ञान लेकर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।






