जसोई गांव में युवकों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, सीसीटीवी फुटेज वायरल, देखें वीडियो….

दुकान पर खड़े युवकों पर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों युवकों ने किया हमला, मंुह ढककर आये थे हमलावर

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जसोई में युवकों के दो गुटों के बीच तनाव का माहौल उस समय पैदा हो गया जब एक दुकान के बाहर खड़े युवकों पर अचानक दर्जनों युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मचा और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्हेड़ी गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तितावी थाना क्षेत्र के गंाव जसोई के मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के सामने कुछ युवक खड़े थे तभी हाथों में लाठी-डंडे लिए और चेहरे को गमछे से ढके करीब दर्जनभर युवक मौके पर पहुंचे और खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हमलावरों ने युवकों पर न सिर्फ लाठियों से प्रहार किया, बल्कि लात-घूंसों से भी बेरहमी से पीटा।

फुटेज में एक युवक को जमीन पर गिराकर उस पर लगातार लाठियों से वार करते हुए भी देखा जा सकता है। यह हमला इतना क्रूर था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और कोई भी बीच बचाव के लिए साहस नहीं जुटा पाया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वीडियो को लेकर तितावी थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में अभी किसी पीड़ित ने भी कोई शिकायत नहीं की है। स्वतः संज्ञान लेकर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  एनआरआई भाइयों की कृषि भूमि का फर्जी बैनामा, प्रधानपति समेत नौ पर एफआईआर

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »