undefined

संजीव बालियान के गांव में इस बार मतदान का रहा ऐसा हाल...

मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों ने दिखाया जोश, सरवट, खालापार और लद्दावाला के मुकाबले जाट कालोनी, नई मंडी, गांधीनगर और गांधी कालोनी में कम रहा मतदान, दलित बाहुल्क क्षेत्रों में भी ज्यादा मतदान प्रतिशत ने हैट्रिक वाले मुकाबले को बनाया रोमांचक

संजीव बालियान के गांव में इस बार मतदान का रहा ऐसा हाल...
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अपै्रल को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बूथवार हुई वोटिंग के आंकड़े रविवार को जारी कर दिये गये। इन आंकड़ों ने राजनीतिक पंड़ितों के मतदान के बाद आये दावों को भी इधर से उधर खिसकाने का काम कर दिया है। लोकसभा मुजफ्फरनगर सीट में शामिल मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा में मुस्लिमों के वोट प्रतिशत को लेकर कई प्रकार के दावे सामने आये थे, लेकिन बूथवार आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट पर इस बार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के बूथों पर गैर सम्प्रदाय के बूथों से अधिक मतदान होने का संकेत साफ मिल रहा है।

गांधी कालोनी, नई मंडी और जाट कालोनी के पोलिंग बूथों के मुकाबले सरवट, खालापार और लद्दावाला के पोलिंग बूथों पर ज्यादा मतदान प्रतिशत के साथ ही मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट के दलित बाहुल्य इलाकों में भी जोशीले मतदान के आंकड़े इस चुनाव को किसी भी मोड़ पर ले जाने का संकेत दे रहे हैं। वहीं जिले में मुस्लिम वोटरों का सबसे ज्यादा संख्या बल रखने वाली बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम इलाकों में ज्यादा मतदान दिखाई दे रहा है। जबकि भाजपा के पूर्व विधायक और रालोद के विधायक के गांवों के साथ ही सिसौली में भी कम मतदान हुआ है। इस सीट के साथ ही चरथावल विधानसभा सीट पर भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ज्यादा मतदान प्रतिशत चौंका रहा है। गांव सूजड़ू में भी वोटरों ने अच्छा खासा मतदान हुआ है। यहां 19 पोलिंग बूथों पर 58.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है। विधानसभा चुनाव में सूजड़ू के मतदान ही भाजपा की हार में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि निकाय चुनाव में इसी गांव के मतदान के कारण भाजपा नगरपालिका में अपनी सत्ता में वापस लौटी थी।

बुढ़ाना विधानसभा-सबसे कम 39.95 और सर्वाधिक 79.71 वोटिंग

मुजफ्फरनगर लोकसभा के अन्तर्गत बुढ़ाना विधानसभा इस बार 60.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां पर कुल 396966 वोटरों में से 241961 ने अपना वोट डाला। यहां पर 354 पोलिंग बूथों में से 41 पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई, तो वहीं 19 बूथ ऐसे रहे हैं, जहां पर मतदान के प्रति कोई खास जोश नजर नहीं आया। यहां पर 50 प्रतिशत से कम वोट पड़ा है। इस विधानसभा में सबसे कम 39.95 प्रतिशत मतदान बूथ संख्या 150 अम्बेडकर भवन कमरा नम्बर एक सिसौली में हुआ है। यहां पर पंजीकृत 816 में से 326 वोटरों ने मतदान किया, जबकि बूथ संख्या 187 इस्लामिया स्कूल मन्दवाडा में सर्वाधिक 79.71 प्रतिशत वोट पड़े, यहां पंजीकृत 1025 में से 817 वोटरों ने मतदान किया।

खतौली विधानसभा-30 पोलिंग बूथों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान

खतौली विधानसभा क्षेत्र में 19 अपै्रल को 61.75 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां पर पंजीकृत कुल 331034 वोटरों में से 204412 वोट पड़ी हैं। इस विधानसभा के 320 बूथों में से 30 बूथ ऐसे रहे, जहां पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटरों ने अपने वोट डालकर अपनी पसंद के प्रत्याशियों को चुनने का काम किया है। जबकि 12 बूथों पर 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई है। यहां पर सबसे कम मतदान बूथ संख्या 157 श्री गुरूनानम जूनियर हाईस्कूल भूड खतौली में हुआ। यहां 38.47 प्रतिशत वोट पड़े, 1219 में से 469 मतदाताओं ने वोट डाला। जबकि सबसे ज्यादा 78.61 प्रतिशत वोटिंग बूथ संख्या 127 प्रा.वि. अभिपुरा में हुई, यहां 846 में से 665 ने वोट डाले।

मुजफ्फरनगर विधानसभा-51 पोलिंग बूथों पर 50 प्रतिशत भी नहीं पड़े वोट

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा में कुल 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 374415 वोटरों में से 214375 ने वोट दिये। यहां पर सबसे कम 39.12 प्रतिशत मतदान बूथ संख्या 204 एमएम इंटर कॉलेज कमरा नम्बर 27 में हुआ। यहां 1195 में से 469 ने वोट डाले। जबकि सबसे ज्यादा 81.56 प्रतिशत वोटिंग बूथ संख्या 311 प्रा.वि. धन्धेडा कमरा नम्बर 2 में हुई। यहां पर 51 पोलिंग बूथों पर 50 प्रतिशत से कम और 20 बूथों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां पर जाट कालोनी के दस बूथों में 4 पर 50 प्रतिशत से कम वोट डाले गये। खालापार के 15 में से 2 बूथ ही ऐसे रहे, जहां 50 प्रतिशत से कम वोट पड़ा है। गांधीनगर के बूथों पर भी कम वोट पड़ा है। जबकि इस सीट के दलित बाहुल्य बूथों पर भी काफी प्रभावित करने वाली वोटिंग हुई है।

चरथावल विधानसभा सीट-गांव कुटबा के बूथ पर 85.10 फीसदी वोटिंग


चरथावल विधानसभा सीट पर कुल 61.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां कुल 346373 में से 212054 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां 315 बूथों में से 40 बूथों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई तो वहीं 20 बूथ ऐसे हैं, जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 85.10 प्रतिशत वोट बूथ संख्या 192 कुटबा प्रा.वि. कमरा-2 पर डाले गये। यहां 718 में से 611 वोट पड़े। यह गांव भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का है। जबकि सबसे कम 36.85 प्रतिशत वोटिंग बूथ संख्या 171 प्रा.वि. मोहम्मदपुर मार्डन कमरा-2 में हुई, हयां 909 में से 335 ने वोट डाले। चरथावल में भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई है।

Next Story