Home » National » दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा।

उड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान के एयरबोर्न होने के बाद, क्लाउड सीडिंग की संभावना मजबूत मानी जा रही है। योजना के तहत उपयुक्त बादलों में सिल्वर आयोडाइड/नमक घोल के स्प्रे से वर्षा को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सूक्ष्म कण (PM) नीचे बैठें और एयर क्वालिटी में तात्कालिक सुधार मिल सके।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-किरायेदार-नौकर का सत्यापन शुरू, एसपी ने घरों पर पहुंचकर खुद जुटाई जानकारी

अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन, एसपी सिटी ने मकान मालिकों व व्यापारियों को किया जागरूक मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर शहर से लेकर गांव देहात तक में किरायेदार और नौकरों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। बढ़ते शहरी विस्तार और आवागमन के बीच संभावित आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन की महत्ता को समझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर लोगों से संवाद किया और उन्हें समय से सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया। अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के तहत

Read More »