Home » दिल्ली/एनसीआर » दूसरे धर्म की लड़की से दोस्ती की सजा, राहुल की पीट-पीटकर हत्या

दूसरे धर्म की लड़की से दोस्ती की सजा, राहुल की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर में दूसरे धर्म की किशोरी से दोस्ती का खामियाजा एक छात्र को उस समय भुगतना पडा जब नाराज होकर परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक राहुल बीए सेकेंड ईयर का छात्र बताया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पांच को पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  मेरठ में 50 हजार लीटर मिलावटी डीजल-पेट्रोल का खुलासा: 5 लोग गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार आदर्श नगर निवासी 18 साल का राहुल बीए का छात्र था। डीयू के एसओएल से बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई करने के साथ ही वह ट्यूशन भी पढ़ाता था, उसके पिता संजय ड्राइवर का काम करते हैं। मामले को लेकर राहुल की मां रेनू ने बताया कि राहुल को फोन करके ट्यूशन की बात करने के बहाने घर से बुलाया गया और घर से कुछ दूरी पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में पांच लोगों को पकड़ लिया है। बताया गया है कि मारपीट में करीब 15 लोग शामिल थे। राहुल के पिता ने बताया कि एक लड़की के जरिए फोन करके राहुल को बुलाया गया। राहुल का कुसूर इतना था कि उसकी दोस्ती दूसरे धर्म की एक युवती के साथ दोस्ती थी।

इसे भी पढ़ें:  वैलेंटाइन डे पर होटल में प्रेमिका से झगड़ा,फांसी पर झूल गया युवक

Also Read This

देवबंद में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

देवबंद। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के श्री वीर निर्वाण संवत 2552 के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री 1008 दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर (सारगवाड़ा) में वर्षायोग समिति के तत्वावधान में प्रथम 24 किलो का निर्वाण लाडू डॉ. लीना गोयल (पत्नी डॉ. अनुज गोयल) परिवार द्वारा चढ़ाया गया। द्वितीय लाडू आस्था जैन पुत्री श्रीमती प्रतिभा जैन द्वारा और तृतीय निर्वाण लाडू श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति की ओर

Read More »

मुजफ्फरनगर-पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त जवानों की याद में पुलिस लाइन में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह मुजफ्फरनगर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा और उन्हें नमन किया। इस दौरान शहीदों की वीरता को नमन करते हुए यह संदेश दिया गयाकृकि इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा

Read More »

चलती बाइक से फोड़े जा रहे थे पटाखे, बाइक समेत युवक गिरफ्तार

दीपावली का पर्व खुशियों का है, लेकिन कानून से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुजफ्फरनगर। दीपावली के उल्लास में जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में एक युवक ने पटाखे फोड़ने के लिए खतरनाक तरीका अपनाया। चलती बाइक से पटाखे फोड़ते हुए युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह मामला पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला रहा। जानकारी के अनुसार, दीपावली के अवसर पर चरथावल पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रोहाना मार्ग पर एक बाइक सवार संदिग्ध अवस्था में नजर आया। बाइक न केवल सजाई गई थी, बल्कि उसमें इस

Read More »

दीपावली पर एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस परिवार व वृद्धजनों में बांटी खुशियां

उपहार, मिठाई व आत्मीय संवाद के माध्यम से मनाया गया उल्लासपूर्ण वातावरण में दीपोत्सव मुजफ्फरनगर। दीपों के इस महापर्व पर जब संपूर्ण भारतवर्ष उल्लास व स्नेह के वातावरण में डूबा हुआ है, तब मुजफ्फरनगर में भी दीपावली का पर्व एक विशेष सामाजिक सौहार्द के रूप में मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा ने आज दीपावली के अवसर पर न सिर्फ पुलिस परिवार के साथ यह पर्व मनाया, बल्कि वृद्ध माताओं के बीच पहुंचकर भी दीपावली की रोशनी बाँटी। इसे भी पढ़ें:  एम्स की ओटी में डॉक्टर की गंदी हरकतः महिला तकनीशियन बोलीं- चिकित्सक ने मुझे बार-बार छुआ, साथ ही की अश्लील

Read More »