undefined

फाइनल मैच शुरू होते ही सड़कों पर दिखा सन्नाटा, क्रिकेट वर्ल्ड कप का रविवार को छाया जुनून, लोगों ने की जीत की दुआ, गुरूद्वारा में हुई अरदास

फाइनल मैच शुरू होते ही सड़कों पर दिखा सन्नाटा, क्रिकेट वर्ल्ड कप का रविवार को छाया जुनून, लोगों ने की जीत की दुआ, गुरूद्वारा में हुई अरदास
X

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच हुआ। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए सवेरे से ही प्रार्थना और दुआ का माहौल बन गया था। मैच शुरू होने से पहले शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ थी, लेकिन जैसे ही मैच शुरू होने का समय हुआ तो शहर की प्रमुख सड़कों पर जहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती थी, वहां पर सन्नाटा नजर आने लगा था। पुलिस चौकी हो या नगर पंचायत, किसी का घर हो या घेर कई स्थानों पर लोगों ने बडी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया। 20 साल के बाद टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। यह फाइनल मुकाबला साल 2003 की भांति ही आस्ट्रेलिया के साथ हुआ। इस मैच में टीम इंडिया की जीत और वर्ल्ड कप आने की उम्मीद में लोगों के द्वारा प्रार्थना और दुआ की जाती रही।





रविवार को सवेरे से ही टीम इंडिया के वर्ल्ड जीतने की उम्मीद में दुआओं का दौर चला। गांधी कालौनी के पास स्थित मार्किट में मुस्लिमों ने एकत्र होकर वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की जीत और विश्व विजेता बनने की दुआ की। यहां पर लोगों ने कहा कि 20 साल के बाद ये मौका आया है। इस बार भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को पराजित करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। इसी प्रकार भारत की विजय के लिए श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के सामने अरदास की गई। यहां पर आई संगत में शामिल लोगों ने विश्वास जताते हुए कहा कि सच्चे मन से की गई अरदास कभी व्यर्थ नहीं जाती, इसलिए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की विजय निश्चित होगी। समर्पित महिला शक्ति की सदस्याओं ने विश्व कप फाइनल में भारत की विजय के लिए विशेष प्रार्थना की। सभी सदस्यों ने भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के बीच ईश्वर से प्रार्थना की कि विश्वकप में इस अद्भुत विजय यात्रा को विश्व विजय द्वारा ही पूर्ण किया जाए। जनपद भर में क्रिकेट विश्व कप को देखने के लिए खास प्रबंध किये गये। चरथावल के मौहल्ला तगायान में सार्वजनिक रूप से मैच देखा गया। नगर पंचायत पुरकाजी में चेयरमैन जहीर फारूकी ने सभासदों और आम लोगों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की।

Next Story