undefined

बुढ़ाना विधानसभा-उमेश मलिक आगे, राजपाल के गांव में कम वोटिंग

बुढ़ाना विधानसभा में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक और रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान के पैतृक गांव भी आते हैं।

बुढ़ाना विधानसभा-उमेश मलिक आगे, राजपाल के गांव में कम वोटिंग
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर संसदीय सीट में शामिल बुढ़ाना विधानसभा में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक और रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान के पैतृक गांव भी आते हैं। इसमें उमेश मलिक के गांव में राजपाल के गांव से ज्यादा मतदान हुआ है। दोनों ही गांवों में चार-चार पोलिंग बूथ बनाये गये हैं।


रालोद नेता राजपाल बालियान के गांव गढ़ी नौआबाद में चार बूथों पर कुल 4023 वोटरों में से 2269 ने मतदान किया। यहां पर मतदान प्रतिशत 56.40 रहा है।


भाजपा नेता पूर्व विधायक उमेश मलिक के पैतृक गांव डूंगर में भी चार पोलिंग बूथ बनाये गये थे। उनके गांव में पंजीकृत कुल 3569 मतदाताओं में से 2024 ने अपने वोट डाले। यहां मतदान प्रतिशत 56.71 रहा है।


इसके साथ ही भाकियू की राजधानी सिसौली भी इसी विधानसभा का हिस्सा है, यहां पर 10 पोलिंग बूथों पर पंजीकृत कुल 11263 मतदाताओं में से 6035 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर मतदान का प्रतिशत 53.58 रहा है।

Next Story