undefined

डीएम मिलाते रहे फोन, स्वीच ऑफ कर गायब हो गये अफसर

कांवड डयूटी से गैर हाजिर मिले 12 अफसरों से डीएम ने लापरवाही पर दो दिन में मांगा जवाब

डीएम मिलाते रहे फोन, स्वीच ऑफ कर गायब हो गये अफसर
X

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्हांेने अनुपस्थित और फोन बन्द मिलने पर 12 अधिकारियों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी को सौंपी है। डीएम के निर्देश पर इन अधिकारियों से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।

जिनमें रुपेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड जानसठ, प्रमोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड सदर, हंसराज, प्राध्यपक/अध्यक, कृषि विज्ञान केन्द्र, चितौडा, संजय भारती, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहपुर, सतीश चन्द, अवर अभियन्ता, कार्यालय- सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, देवेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, डेªनेज खण्ड, भूपेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड चरथावल, योगेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी इटावा, राजेश कुमार, अनुदेशक, आई.टी.आई., मुकेश चन्द, अवर अभियन्ता, लो0नि0वि0,निर्माण खण्ड-1, विपुल कुमार, प्राविधिक सहायक, कार्यालय-कृषि रक्षा अधिकारी, संजीव कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड जानसठ है, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 02 दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होेने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

Next Story