Home » Blog » देवबंद में जैन समाज ने दशलक्षण पर्व की पूजा की

देवबंद में जैन समाज ने दशलक्षण पर्व की पूजा की

जैन समाज ने पुष्पदंत भगवान का मोज्ञ कल्याणक महोत्सव मनाया

देवबंद। जैन समाज ने रविवार को दशलक्षण पर्व के तहत तत्वार्थ सूत्र विधान के चौथे अध्याय के 42 अर्ध चढ़ाये और पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया। देवबन्द के श्री दिगम्बर जैन पारसनाथ मन्दिर जी सरागवाडा मे रात्री को आचार्य श्री 108अरूण सागर जी महाराज के सान्धिय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पर्व के चौथे दिन धर्म के तहत समाज ने मंदिर मे अभिषेक , शांतिधारा ,पूजा अर्चना के विधान किए । जिसके बाद नवदेवता , पंचमूरू , सोलहकरण एवं दशलक्षण पूजा की। चौथे दिन की श्री जी की शांतिधारा का सौभाग्य सुरेश चन्द प्रदिप कुमार प्रतिक जैन व सुदेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। महाराज श्री ने प्रवचन कहा की शौच का अर्थ शुचिता है, और उत्तम शौच धर्म का अर्थ है आत्मा के विचारों और अभिप्रायों में पवित्रता और शुद्धता लाना और इसका महत्तव भौतिक सुखों के पीछे भागने वाले लोभ का त्याग करना और संतोष की भावना को अपनाना है, जिससे व्यक्ति का मन शुद्ध और पवित्र बना रहे।

इस अवसर पर मुकेश जैन , अखिल जैन , रविन्द्र जैन , अंकित जैन ,अभय जैन , रेखा जैन ,सुमन जैन , शिल्पी जैन , शशि जैन , सविता जैन , चंचल जैन , अंजू जैन , मिलन जैन ,अक्षय जैन समस्त जैन समाज उपस्थित रहा।

Also Read This

साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण आज भारत में दिखाई देगा | ब्लड मून 2025

चंद्रग्रहण 2025: भारत में साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण आज दिखाई दे रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 2022 के बाद पहली बार इतना लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण रात 9:56 बजे शुरू हुआ और 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा। इसमें से लगभग 82 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा। इस दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीध में आ जाएंगे। चांद पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका रंग लाल-नारंगी हो जाएगा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। 27 जुलाई 2018 के बाद यह पहला मौका है जब देशभर में चंद्रग्रहण साफ दिखाई

Read More »

टीबी मुक्त भारत अभियान: दौराला ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर, 38 संभावित मरीज चिन्हित

मेरठ, दौराला। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अर्थ रिवाइटल फाउंडेशन ने गांव अंदावली (ब्लॉक दौराला) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली और सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। 120 मरीजों की जांच, 38 संभावित टीबी मरीज पाए गए स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आकांक्षा, डॉ. निशा, डॉ. विकास और आशा कार्यकर्ता पुनीता व सीता की टीम ने जांच की। कुल 120 लोगों का परीक्षण हुआ, जिनमें से 38 मरीज संभावित रूप से टीबी से पीड़ित मिले। सभी संभावित मरीजों के बलगम सैंपल लेकर सीएचसी दौराला भेजे गए ताकि आगे की

Read More »

नाना ने ही नाती की जान ली, वजह चौंकाने वाली

पुणे के नाना पेठ इलाके में पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। 18 वर्षीय आयुष कोमकर की हत्या उसके नाना बंदू आंदेकर ने बदले की भावना से करवाई। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर 12 सितंबर तक हिरासत में भेजा है।

Read More »

नंगला मंदोड़ इंटर कॉलेज और मिनी स्टेडियम की उपेक्षा पर भड़के लोग, पैदल यात्रा की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा निर्मित भारतीय इंटर कॉलेज नंगला मंदोड़ और उसके सामने बने मिनी स्टेडियम की बदहाली को लेकर क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। रविवार को अंकित बालियान क्षेत्रवासियों के साथ यहां पहुंचे और गंभीर समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो नंगला मंदोड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। सर्विस रोड का अभाव: पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग (सिखेड़ा से जानसठ मार्ग) पर अन्य स्थानों पर तो सर्विस रोड बनाई गई है, लेकिन इंटर कॉलेज और स्टेडियम के सामने यह सुविधा नहीं है। नाले का बंद होना: NHAI द्वारा बनाए गए सरकारी नाले को सड़क में मिला दिया गया, जिससे बरसात के

Read More »