दक्षिणी रामपुरी से गए 23 श्रद्धालुओं में छह लोगों की हुई मौत, लापता आकांक्षा का भी मिला शव
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन में शहर के दक्षिणी रामपुरी में देर रात एक साथ गए 23 श्रद्धालुओं में से दो मासूम बच्चों सहित 6 लोगों के शौक पहुंचे तो पूरा मोहल्ला ही रो पड़ा। मर्तकों में दो सगे भाई दीपेश आठ और अनंत नो साल के थे जो अपने पिता अजय प्रजापति माता मोनिका और छोटी बहन पूर्वी 6 साल के साथ यात्रा पर गए थे। इनके अलावा मां बेटी रामवीरी पत्नी इंद्रपाल और उनकी पुत्री अंजलि के साथ ही ममतेश पत्नी रविंद्र सिंह और अभी तक लापता बताई जा रही 16 वर्षीय आकांक्षा का शौक लेकर परिजन जम्मू कश्मीर से देर रात दक्षिणी रामपुरी में पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। सभी 6 मृतकों का शहर के काली नदी रोड स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तो सैकड़ो लोगों की आंखों में अपनी नजर आया। वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे में अब तक शहर के साथ लोगों की मौत हो चुकी है।