MUZAFFARNAGAR-घर से निकलते ही गन्दगी का अम्बार देख भड़के डीएम

मुजफ्फरनगर। लाख दावों और व्यवस्था के बावजूद भी शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है। ऐसे में शहर के चारों ओर कहीं से भी एंट्री ली जाये, वहीं पर गन्दगी स्वागत करती है। अब तो आलम यह है कि जिलाधिकारी के घर से निकलते ही गन्दगी नजर आ रही है। शहर के सबसे सुन्दर माने जाने वाले सरकूलर रोड की तस्वीर भी शहर से एकत्र की जा रही गन्दगी का राज होने के कारण बिगड़ रही है। सोमवार को दफ्तर जाने के लिए जिलाधिकारी घर से निकले तो सरकूलर रोड पर करीब एक किलोमीटर तक गन्दगी का आलम देखा, इस गन्दगी में मरे हुए पशु और पक्षियों के कारण बदबू असहनीय थी। डीएम ने यह देखकर पालिका ईओ को फोन लगाकर जवाब तलब किया तो सिस्टम हरकत में आया। ईओ ने दिल्ली की कंपनी के लोगों की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई तो तत्काल ही सरकूलर रोड को साफ करने के लिए कंपनी ने टीम को फील्ड में उतार दिया। इसके साथ ही ईओ ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकूलर रोड पर गन्दगी या कूड़ा-करकट नहीं डाला जायेगा। इसके लिए विकल्प की तलाश भी शुरू कर दी गई।

दरअसल, नगरपालिका परिषद् ने शहर के कूड़ा डलावघरों से प्रतिदिनि कूड़ा उठान और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा. लि. को ठेका दिया है। 14 महीने के एग्रीमेंट के लिए पालिका कंपनी को करीब 13 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसके लिए पालिका ने कंपनी को वाहन और अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराये हैं। कंपनी ने 16 फरवरी से विधिवत अपना काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में शहर की गन्दगी साफ होने के बजाये समस्या और बढ़ रही है। अभी तक सरकूलर रोड पर स्थिति सामान्य थी, लेकिन कंपनी ने शाकुंतलम आवास विकास कालोनी के पास गन्ना शोध संस्थान की दीवार के सहारे अपना ट्रांसफर स्टेशन बना लिया, इसके साथ ही यहां शहर भर का कूड़ा एकत्र किया जाने लगा। जितना कूड़ा उठता उससे ज्यादा यहां पर सड़क पर ही डाला गया। इससे यहां गन्दगी का अम्बार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा, योगी सरकार ने दैनिक भत्ते में की बढ़ोतरी

सरकूलर रोड को शहर को वीआईपी रोड भी माना जाता है। यह शहर को जीटी रोड और फिर हाईवे से जोड़ने वाला है। यहां से ही जिले के आला अफसरों का आवागमन रहता है। जिलाधिकारी भी इसी रास्ते से अपने कलेक्ट्रेट स्थिता दफ्तर आते जाते हैं। सोमवार को जब वो अपने घर से दफ्तर जाने के लिए निकले तो सरकूलर रोड पर करीब एक डेढ़ किलोमीटर के दायरे में उनको भयंकर गन्दगी का आलम बना नजर आया। इस कूड़े में मरे हुए जानवर और पक्षियों के शव भी सड़ रहे थे। ये नजारा देखकर खफा हुए जिलाधिकारी ने पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह को फोन लगाया और सरकूलर रोड के हालात बताते हुए नाराजगी जताई तो पूरा सिस्टम ही हरकत में आ गया। डीएम के फोन के बाद ईओ पालिका ने कंपनी के अधिकारियों को तलब कर दिया और कार्यप्रणाली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। कंपनी के एमडी कमलजीत और परियोजना प्रबंधक पुष्पराज ने ईओ कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखी। बताया गया कि कंपनी ने सरकूलर रोड पर अपना ट्रांसफर स्टेशन बना लिया है। इसको लेकर ईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके लिए दूसरा स्थान तलाशा जाये और वहां से तत्काल सफाई कराकर कूड़ा हटवाया जाये।

ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि कूड़ा निस्तारण में लगी कंपनी के द्वारा सरकूलर रोड पर अपना ट्रांसफर स्टेशन बना लिया था, इसकी जानकारी पालिका को नहीं दी गई। इसी कारण वहां पर करीब एक किलोमीटर के दायरे में कूड़ा और गन्दगी का अम्बार होने के कारण डीएम ने सफाई के लिए निर्देशित किया था। कंपनी के लोगों को आज ही कूड़ा हटवाने और सरकूलर रोड पर कहीं पर भी कूड़ा-करकट एकत्र नहीं कराने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य मार्ग से हटकर कहीं भी कंपनी अपना ट्रांसफर स्टेशन बना सकती है। हमारी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की है। ऐसे में कंपनी मनमाने ढंग से काम करेगी तो शहर गन्दगी का ढेर बन जायेगा। वहीं कंपनी के एमडी कमलजीत ने कहा कि सरकूलर रोड का चयन फील्ड के कर्मियों ने गलती से कर लिया था। आज ही ईओ के आदेश पर उसे बंद करा दिया गया है। टीम को लगाकर सफाई कराई गई है।

इसे भी पढ़ें:  फीयरलैस शालू-कब्रिस्तान में खोदी कब्र, श्मशान में जलाई चिता

Also Read This

प्रयागराज में शंकराचार्य शिविर के बाहर तनाव, नारेबाजी के बाद सुरक्षा बढ़ी

प्रयागराज। माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले सात दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात और गहरा गया। देर रात एक संगठन से जुड़े 10 से 15 युवक भगवा झंडे लेकर शंकराचार्य के शिविर के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब कुछ लोगों ने शिविर के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, युवकों ने “सीएम योगी जिंदाबाद” और “आई लव बुलडोजर” जैसे नारे लगाए। इस दौरान शंकराचार्य के शिष्यों और वहां मौजूद सेवकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक शिविर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसे

Read More »

द दून वैली पब्लिक स्कूल में पराक्रम दिवस व बसंत पंचमी समारोह

द दून वैली पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस और भारतीय प्रकृति पर्व बसंत पंचमी का आयोजन भव्य और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और उल्लास से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल एवं श्री हरदीप सिंह, क्वालिटी डायरेक्टर श्री नरेन्द्र देव शर्मा और श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा माँ सरस्वती और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देखी ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी विजयकक्षा

Read More »

नोएडा के बाद मेरठ में भी खुला नाला बना मौत का कारण, ई-रिक्शा चालक की जान गई

मेरठ। नोएडा के सेक्टर-150 में खुले नाले के कारण इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मेरठ से ठीक वैसी ही लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आ गई। कैंट बोर्ड क्षेत्र में नाले पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण शुक्रवार शाम एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसमें चालक की जान चली गई। घटना आबूलेन इलाके में काठ के पुल के पास हुई। बारिश के बीच ढलान वाली सड़क पर फिसले ई-रिक्शा ने सीधे खुले नाले में पलटी खा ली। ई-रिक्शा के नीचे दबने और गंदे पानी में फंसने से चालक सनी (42) की मौके पर ही हालत गंभीर

Read More »

Muzaffarnagar-गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरनगर में सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मुजफ्फरनगर जिले में शराब से जुड़े सभी आबकारी अनुज्ञापन पूरे दिन बंद रहेंगे। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार देशी व विदेशी शराब, बीयर की थोक-फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप और बार समेत सभी लाइसेंस 26 जनवरी को संचालित नहीं होंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बंदी के लिए किसी भी लाइसेंसधारक को कोई छूट नहीं मिलेगी और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे भी पढ़ें:  हिंदू समाज में बढ़ रहा ललित मोहन का मोह, क्रांतिसेना से जुड़े सोनू और मनोज

Read More »

मनाली में बर्फ बनी जानलेवा: फिसलती कार के साथ घिसटता ड्राइवर, CCTV में कैद खौफनाक पल

मनाली। हिमाचल के पहाड़ इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हैं, लेकिन यही खूबसूरती कई बार मौत का खतरा भी बन जाती है। मनाली से सामने आया एक डरावना CCTV वीडियो इस सच्चाई को बेहद करीब से दिखाता है — जहां कुछ सेकंड की लापरवाही किसी की जान ले सकती थी। वीडियो में दिखता है कि भारी बर्फबारी के बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है। ड्राइवर स्थिति भांपते हुए कार को रोकने के लिए आगे बढ़ता है और बोनट पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बर्फ पर फिसलती गाड़ी रुकने की बजाय और तेजी से खिसकने लगती है।   View this post

Read More »

T20 वर्ल्ड कप विवाद: बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री—पाकिस्तान ने फिर खोला मोर्चा

नई दिल्ली। टी20 (T20) वर्ल्ड कप को लेकर भारत-बांग्लादेश से जुड़ा विवाद अब एक नए सियासी-क्रिकेटिंग मोड़ पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को ग्रुप-C से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। हालांकि यह निर्णय मतदान के जरिए लिया गया, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार इस मुद्दे को फिर से हवा देने की कोशिश करता नजर आ रहा है। आईसीसी की हालिया वोटिंग में बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ पाकिस्तान खड़ा दिखा, जबकि 14 सदस्य देशों ने फैसले के समर्थन में वोट दिया। इस तरह बांग्लादेश को भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ा। वेन्यू विवाद

Read More »