Home » उत्तर-प्रदेश » गेहूं में रेत मिलाकर गरीबों को बांट रहा राशन डीलर

गेहूं में रेत मिलाकर गरीबों को बांट रहा राशन डीलर

मुजफ्फरनगर। खाद्यान्न वितरण के मामले में खराब गेहूं देने और कम खाद्यान्न दिये जाने का विरोध करने पर धमकाने के आरोप लगाते हुए एक महिला ने परिवार सहित डीएम दफ्तर पर पहुंचकर अपनी शिकायत की। इसके साथ ही महिला ने राशन डीलर द्वारा दिये गये खराब गेहूं को डीएम दफ्तर के सामने ही फैलाकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि राशन डीलर गेहू में रेत मिलाकर दे रहा है। इससे गेहूं पानी से धोने के बाद भी खाने लायक नहीं रह जाते हैं। परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिला ने डीएम से जांच की मांग की है।

बुधवार को शहाबुदीनपुर निवासी महिला अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और राशन डीलर द्वारा दिये गये गेहूं को कट्टे से निकालकर दुपटटे पर फैलाकर प्रदर्शन किया। महिला शमशीदा ने बताया कि उनका राशन डीलर शाहबुदीनपुर में लगता है। उनको काफी दूर राशन लेने जाना पड़ता है। इसके बावजूद भी उनको न तो पूरा खाद्यान्न ही मिल पा रहा है और न ही सही राशन दिया जाता है। महिला ने हाथों में गेहूं उठाकर दिखाते हुए कहा कि इसमें बड़ी मात्रा में रेत निकल रहा है। खाद्यान्न सही नहीं है। आरोप है कि राशन डीलर द्वारा गेहूं में रेत मिलाया जा रहा है, इसको धोने के बाद भी रेत बाकी रहता है और गेहूं पिसवाने पर आटे में भी रेत आ जाता है, जिससे रोटी खाने लायक नहीं रह पाती। गेहूं मिलने के बाद भी गरीब परिवारों को उसका लाभ नहीं हो पा रहा है। महिला शमशीदा ने आरोप लगाया कि राशन डीलर प्रति राशन पर दो यूनिट खाद्यान्न काट रहा है। ऐसे में परिवारों को न तो सही और साफ खाद्यान्न मिल रहा है और न ही पूरा दिया जा रहा है। महिला ने जिला प्रशासन से मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने और पूरा राशन दिलाये जाने की मांग की है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »