Home » उत्तर-प्रदेश » गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस ने शनिवार को देर रात 15,000 रुपये के इनामी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लाल सिंह पुत्र फक्कर सिंह निवासी ग्राम चन्द्रपुर थाना बड़गांव, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस मुठभेड़ मुजफ्फरनगर-मीरापुर मार्ग पर खतौली तिराहे के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश ने बरामद बाइक को इटावा से चोरी किया था। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानसठ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लाल सिंह एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में 22 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, बलात्कार, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं। विशेष रूप से वह थाना जानसठ में दर्ज मु.अ.सं. 129/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ के नेतृत्व में की गई। मुठभेड़ में थाना जानसठ के उपनिरीक्षक मोहित कुमार तेवतिया, धर्मवीर कर्दम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, जीत सिंह एवं कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।

Also Read This

गंगा घाट पर स्नान को लेकर अलर्ट दिखी फोर्स, अफसरों ने किया पैदल मार्च

श्रद्धालुओं से संवाद कर जानी कुशलक्षेम, मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने पर दिया विशेष जोर मुजफ्फरनगर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पवित्र तीर्थस्थल शुक्रताल में आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेला-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण ने मुख्य स्नान घाट, पार्किंग स्थल, मार्गों, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र एवं भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात

Read More »

शुकतीर्थ खादर में आबकारी विभाग की सघन दबिश, अवैध शराब पर रोक

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के आयोजन के दौरान अलर्ट रहा विभाग, गांव से जंगल तक चला अभियान मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ-साथ अवैध मदिरा की रोकथाम को लेकर सख्ती बरती है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल खादर क्षेत्र में व्यापक दबिश अभियान चलाया और लोगों को मदिरा सेवन व अवैध कारोबार से दूर रहने की अपील की। कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल मेले के दौरान विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी निरीक्षकों और पुलिस बल ने

Read More »

शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में वोट बनवाने का अंतिम मौका, अब सिर्फ एक दिन शेष

मेरठ खंड की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया अंतिम दौर में, छह नवम्बर तक ही जमा होंगे आवेदन फार्म मुजफ्फरनगर। शिक्षकदृस्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान का अधिकार पाने का मौका अब लगभग समाप्ति की ओर है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब केवल एक दिन का समय शेष रह गया है। यदि छह नवम्बर तक आवश्यक फार्म जमा नहीं किए गए, तो संबंधित शिक्षक एवं स्नातक मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 6 नवम्बर की

Read More »

कार्तिक गंगा स्नान पर शिव चौक पहंुची पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया खिचड़ी वितरण

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने शिव चौक पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया शिविर, दिया सेवा एवं समर्पण का संदेश मुजफ्फरनगर। शहर में बुधवार को कार्तिक मास के पवित्र अवसर पर गंगा स्नान का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा शिव चौक पर विशेष खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और सेवा का संदेश दिया। बुधवार की सुबह से ही शिव चौक पर श्रद्धालुओं की हलचल बढ़ गई थी। कार्तिक स्नान के इस पावन

Read More »