इमरान मसूद को बच्चों का प्यारा निवेदन: ‘खेल का मैदान साफ करवा दीजिए’

अलीगढ़/सहारनपुर: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को बुधवार को एक ऐसा पत्र मिला जिसने न सिर्फ सोशल मीडिया पर दिल जीत लिया, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर बच्चों की जागरूकता भी उजागर की। अलीगढ़ की मसूदाबाद कॉलोनी के बच्चों ने हाथ से लिखा एक भावुक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने अपने एकमात्र खेल के मैदान की सफाई की अपील की है।

यह पत्र इमरान मसूद के भतीजे क़ाज़ी हमज़ा मसूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और इसे “Cutest Application” बताया। पोस्ट के बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे बच्चों की मासूम समझ और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण बताया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चोर की दहशत में बुजुर्ग को पीटा, चार भाई नामजद

 बच्चों की अपील में क्या था?

“हम, मसूदाबाद कॉलोनी के बच्चे, आपको यह पत्र लिख रहे हैं ताकि आपका ध्यान हमारे खेलने के मैदान की ओर दिला सकें। हमें बताया गया है कि यह मैदान आपके नाम है। यह हमारे पास खेलने का एकमात्र स्थान है। लेकिन अब वहाँ झाड़ियाँ, कूड़ा-कचरा और खतरनाक झाड़-झंखाड़ उग आए हैं। दो साँप भी देखे गए हैं जिससे हम और हमारे माता-पिता डर गए हैं। हम यहाँ खेलना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अब यह जगह असुरक्षित लगती है।”

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-आउटसोर्स सफाई कर्मी ने अपने नायक से की मारपीट

 

अब तक सांसद इमरान मसूद की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही व्यापक प्रतिक्रिया से साफ है कि यह मामला अब सिर्फ एक कॉलोनी तक सीमित नहीं रहा। यह बच्चों की आवाज़ और लोकतांत्रिक भागीदारी का प्रतीक बन गया है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा निकाली

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »