Home » उत्तर-प्रदेश » शिक्षिका और फौजी के घर के ताले तोड़े, लाखों का माल साफ

शिक्षिका और फौजी के घर के ताले तोड़े, लाखों का माल साफ

मुजफ्फरनगर। परिषद्ीय विद्यालय की शिक्षिका एवं फौजी के मकान में अज्ञात शातिर चोरों ने धावा बोल दिया। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और इत्मीनान से दोनों के मकानों का सामान खुर्द बुर्द करते हुए लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ मजरा शाहपुर पीरपुर निवासी रीना पत्नी धर्मेन्द्र कुमार मोतला ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेड़ा स्थित बेसिक शिक्षा परिषद् के कम्पोजित विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। रीना यहां पर नौकरी होने के कारण ग्राम खुजेड़ा के ही निवासी वायुसेना में तैनात शिवकुमार पुत्र शेर सिंह के मकान में किराये पर निवास करती है। शिवकुमार वायुसेना में नौकरी के कारण अपने पोस्टिंग स्थल पर ही अपने परिवार के साथ रहते हैं और गांव के मकान में ताला डाला हुआ है। इसी मकान के एक हिस्से में रीना किराये पर रह रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान अवकाश हो जाने के कारण रीना 15 जुलाई को अपने कमरे में ताला डालकर अपने गांव बहादुरगढ़ चली गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने फौजी और शिक्षिका दोनों के ही मकान को खंगाल डाला।

शिक्षिका रीना ने ककरौली थाने में तहरीर देते हुए इस चोरी की घटना को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। रीना ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को वो मकान की चाबी अपने पडौसी प्रमोद कुमार पुत्र राजबीर निवासी खुजेडा को देकर अपने गांव चली गयी थी। 19 जुलाई को प्रमोद कुमार ने उनको फोन पर बताया कि मकान में चोरी हो गई है। सूचना मिलने के बाद रीना तुरंत ही अपने पति धर्मेंन्द्र मोतला पुत्र सरजीत सिंह के साथ गांव खुजेड़ा पहुंची तो देखा की उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। शिक्षिका ने बताया कि जांच की तो उसके कमरे से कोई सामान चोरी नहीं किया गया था। ऊपर मकान मालिक के कमरे में जाकर देखा तो अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा था। प्रमोद कुमार भी साथ थे, उन्होंने शिव कुमार को फोन कर चोरी के सम्बंध में बताया तो उन्होंने जानकारी दी कि अलमारी में ज्वैलर्स के पर्स में उनके एवं बच्चों के सोने के कुछ जेवर रखे हुए थे, देखा तो वो वहां नहीं थे। ये अज्ञात चोरों द्वारा चुराये गये। शिक्षिका की तहरीर पर ककरौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। 

इसे भी पढ़ें:  एक पेड़ माँ के नाम, पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ावः मीनाक्षी स्वरूप

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »