गंग नहर में नहाते समय डूबा नौंवी कक्षा का छात्र

खतौली। शुक्रवार को खतौली क्षेत्र में गंग नहर में नहाने गया एक छात्र अचानक पानी में डूब गया। छात्र की पहचान चित्रांश (उम्र 15 वर्ष) मूल निवासी वाजिदपुर खुर्द तथा वर्तमान निवासी बाला जी पुरम के रूप में हुई है। वह नौंवी कक्षा का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा और कस्बा इंचार्ज विक्रांत अपनी टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने गंग नहर में युवक की तलाश के लिए कई घंटे तक प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। सभी युवक की सलामती की दुआ करते हुए चिंतित नजर आए। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि गंग नहर जैसे खतरनाक स्थलों पर नहाने से बचें और यदि जाएं तो पूरी सावधानी व सुरक्षा नियमों का पालन करें।फिलहाल युवक की तलाश जारी है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सर्च ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता।

इसे भी पढ़ें:  बारिश में भी जनसेवा में जुटे विधायक मदन भैया, गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »