Home » उत्तर-प्रदेश » युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया हंगामा

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र की चमन कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके कमरे में ही फंासी पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सलमान पुत्र अमली निवासी गांव ककराला, थाना भोपा के रूप में हुई है।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और हत्या की आशंका जताई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक की तफ्तीश में कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर हर पहलू से जांच की जा रही है। बताया गया कि सलमान की शादी दो साल पहले थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में हुई थी। सलमान पिछले दो वर्षों से अपनी पत्नी के साथ चमन कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। ौत के कारण को लेकर मोहल्ले में कई तरह की चर्चाएं हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध होता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »