Home » ख़ास खबरें » बोले बालियान-मेरी हार से बढ़ा थानों में भ्रष्टाचार और तहसील में लूट

बोले बालियान-मेरी हार से बढ़ा थानों में भ्रष्टाचार और तहसील में लूट

मुजफ्फरनगर। भाजपा के टिकट के सहारे मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लगातार दो बार ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर से प्रशासनिक और विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपनी ही सरकार में थानों और तहसीलों की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में लाने का काम किया है। उन्होंने भाजपा के कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से दावा किया कि उनकी हार के बाद से तहसीलों और थानों में भ्रष्टाचार बढ़ गया, कानून व्यवस्था ठप हो गई, सड़कों के निर्माण को लेकर आपसी झगड़े बढ़ गये और विकास की रफ्तार रूक जाने से जनता में त्राहिमाम है और आज अपनी गलती पर लोग रो रहे हैं, लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला।

थाने में पहुंचकर हंगामा करते हुए लगाये थे भ्रष्टाचार के आरोप

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान कई बार सार्वजनिक रूप से सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा चुके हैं, यहां तक कि उन्होंने पिछले दिनों अपनी ही सरकार में जिले के एक थाने में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए खुलेआम थानों में भ्रष्टाचार पनपने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद भी वो यदा-कदा लोगों के बीच इसके लिए बेबाक अंदाज में अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो और वायरल हुआ है, इसमें भी वो थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार बढ़ने के आरोप सार्वजनिक मंच से लगाते हुए नजर आ रहे हैं।


दरअसल, भाजपा के द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष में होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए भाजपा संगठन के द्वारा लोगों को रानी के कार्यों के प्रति संदेश देने के लिए गोष्ठियां और कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। बताया गया कि इसी क्रम में भाजपा संगठन के द्वारा चरथावल ब्लॉक परिसर में बीते दिन अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान उपस्थित रहे। यहां पर महिलाओं को उनके सराहनीय योगदान और कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

आज दुख होता है-सड़कों के निर्माण को लेकर लोगों में लड़ाई-झगड़े हो रहे

इसी मंच से पूर्व मंत्री बालियान ने अपने चुनाव को लेकर एक बार फिर से दर्द को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा, इसी विश्वास के सहारे जनता ने उनको जिताया और उनके कार्यकाल में जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर हुई, सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही ऐतिहासिक विकास कार्य कराये गये। आज उनको यह देखकर दुख होता है कि उनके द्वारा बनवाई गई सड़कों के निर्माण को लेकर लोगों में लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। सड़क की चौड़ाई कम और ज्यादा करने को लेकर झगड़ा बड़ा तो विकास ठप हो गया। वे लोग भी लड़ रहे हैं, जिन्हें ये भी नहीं पता कि सड़क बनवाई किसने, समाधान कराने कोई आगे नहीं आ रहा है। उन्होंने जिले के विकास की चिंता में हर दिन बिताया, सड़कें बनवाई, कानून व्यवस्था बेहतर हुई, बिजली के लिए बड़े काम हुए और लगातार विकास चल रहा था, हम जीत दर्ज करते तो कई बड़े काम होने वाले थे। महिलाएं रात दिन बेखौफ होकर कहीं भी आ सकती थी। ऐसा माहौल लाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की।

मातृशक्ति का पूरा वोट मुझे मिला, पुरुष जातिवाद में बंट गये, आज विकास ठप

पूर्व मंत्री ने कहा कि अपने चुनाव में इसी काम को लेकर जनता के बीच गया, लेकिन किसी ने काम नहीं देखा, सभी जातिवादी मानसिकता से घिर गये। चुनाव में जातिवाद में बंट गये, अपनी बिरादरी के प्रत्याशी को जिताने में जुट गये। उनको जातिवाद में बांटने वाले गायब हो गये हैं। कहा कि जातिवाद के इस जहर से महिला अछूती रहीं, वो किसी के बहकावे में नहीं आई, मातृशक्ति का पूरा वोट मुझे मिला। उनकी हार के एक साल में ही जनता रोने लगी है, विकास ठहरा दिखाई दे रहा है। कानून व्यवस्था ठप हो गई, महिलाओं में दहशत है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। कोई काम जनता का नहीं हो रहा है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि उनकी हार के बाद लोग आज रो रहे हैं, थानों में काम के ज्यादा पैसे लग रहे हैं, तहसील में ज्यादा लूट होने लगी हैं। अब ऐसे रोने से कोई लाभ नहीं है, क्योंकि जब वक्त आया था तो वोट देने के लिए सोचा नहीं गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बार एक बार फिर से राजनीतिक चर्चाओं का दौर बन गया है। इस मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण राणा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगटन अशोक पुंडीर के अलावा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »