Home » मुज़फ्फरनगर » दून वैली में स्प्लैश पूल पार्टी की धूम

दून वैली में स्प्लैश पूल पार्टी की धूम

दून वैली पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रेन डांस, बीच और रायड्स का आनंद लिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले बच्चों ने पूल पार्टी में खूब मस्ती की। स्कूल कैंपस में वाटर पार्क का आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने पानी में विभिन्न प्रकार के खेल खेले और झूलो का भी आनंद लिया। स्कूल ब्रांच हेड श्रीमती पारुल अग्रवाल ने कहा कि धूप में बच्चों ने स्कूल में अयोजित पूल पार्टी का जितना आनंद अपने मित्रों के साथ लिया उतना आनंद तो शायद उनके पेरेंट्स उन्हें वाटर पार्क में ले जाएंगे तो भी शायद नहीं आ पाएगा बच्चों के चेहरे देखकर पता लग रहा था कि वह कितने खुश हैं। बच्चों ने मूवी देखी, पॉपकॉर्न खाई और कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद लिया। पूल पार्टी में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »