MUZAFFARNAGAR-तहसील सदर में बैनामा हुआ महंगा, नए रेट लागू

मुजफ्फरनगर। तहसील सदर की सूचीबद्ध 1573 संपत्तियों के लिए सोमवार को नए सर्किल रेट लागू कर दिये गये हैं। इनमें 15 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने का दावा किया गया है। यह सर्किल रेट दो साल बाद बढ़ाये गये हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर आपत्तियां आई थी, जिनका डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सुनवाई के बाद निस्तारण किया है। ये सर्किल रेट आज से ही लागू हो जाने के कारण सोमवार को तहसील सदर मेें बैनामा कराने आये लोगों को संपत्ति रजिस्ट्रीकरण के लिए ज्यादा स्टांम्प मूल्य चुकाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  चेयरपर्सन के आदेश पर निरीक्षण करने निकले तीन अफसर

तहसील सदर के उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय कार्यालयों में सूचीबद्ध नगरीय, अर्द्धनगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र वाली संपत्तियों के लिए नए सर्किल रेट सोमवार से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही अब तहसील सदर क्षेत्र में कृषि, आवासीय और वाणिज्यिक जमीन खरीदना और महंगा हो गया है। इस बार नए सर्किल रेट में करीब 10 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, कुछ क्षेत्रों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत तक भी हुई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम उमेश मिश्रा द्वारा सर्किल दर सूची के संशोधन संबंधी प्रस्ताव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

नए सर्किल रेट 26 मई से ही तहसील सदर में लागू कर दिये गये हें। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला निबंधक कार्यालय एवं समस्त उप निबंधक कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर की वेेबसाईट पर भी इसको अपलोड कर दिया गया है। बताया कि तहसील सदर के उपनिबंधक प्रथम कार्यालय में सूचीबद्ध 285 और उप निबंधक द्वितीय कार्यालय में सूचीबद्ध 288 संपत्तियों के लिए नए रेट तय हुए हैं। इसके लिए डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में शामिल एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन वीर सेन, उप निबंधक सदर प्रथम श्रीनिवास यादव और उप निबंधक सदर द्वितीय अनिल सिंह ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूची जारी कर दी है। 

इसे भी पढ़ें:  शामली में एनकाउंटरः 50 हजार का इनामी शातिर बदमाश समयदीन ढेर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »