मुजफ्फरनगर। तहसील सदर की सूचीबद्ध 1573 संपत्तियों के लिए सोमवार को नए सर्किल रेट लागू कर दिये गये हैं। इनमें 15 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने का दावा किया गया है। यह सर्किल रेट दो साल बाद बढ़ाये गये हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर आपत्तियां आई थी, जिनका डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सुनवाई के बाद निस्तारण किया है। ये सर्किल रेट आज से ही लागू हो जाने के कारण सोमवार को तहसील सदर मेें बैनामा कराने आये लोगों को संपत्ति रजिस्ट्रीकरण के लिए ज्यादा स्टांम्प मूल्य चुकाना पड़ा।
तहसील सदर के उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय कार्यालयों में सूचीबद्ध नगरीय, अर्द्धनगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र वाली संपत्तियों के लिए नए सर्किल रेट सोमवार से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही अब तहसील सदर क्षेत्र में कृषि, आवासीय और वाणिज्यिक जमीन खरीदना और महंगा हो गया है। इस बार नए सर्किल रेट में करीब 10 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, कुछ क्षेत्रों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत तक भी हुई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम उमेश मिश्रा द्वारा सर्किल दर सूची के संशोधन संबंधी प्रस्ताव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
नए सर्किल रेट 26 मई से ही तहसील सदर में लागू कर दिये गये हें। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला निबंधक कार्यालय एवं समस्त उप निबंधक कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर की वेेबसाईट पर भी इसको अपलोड कर दिया गया है। बताया कि तहसील सदर के उपनिबंधक प्रथम कार्यालय में सूचीबद्ध 285 और उप निबंधक द्वितीय कार्यालय में सूचीबद्ध 288 संपत्तियों के लिए नए रेट तय हुए हैं। इसके लिए डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में शामिल एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन वीर सेन, उप निबंधक सदर प्रथम श्रीनिवास यादव और उप निबंधक सदर द्वितीय अनिल सिंह ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूची जारी कर दी है।