Home » उत्तर-प्रदेश » दून वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘मदर्स डे

दून वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘मदर्स डे

 दून वैली स्कूल में आज बहुत ही हर्षोल्लास से मातृ दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा मे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने मातृ वंदना, नृत्यों व स्किट के माध्यम से माँ की महत्ता प्रदर्शित की तत्पश्चात् कक्षा प्ले व नर्सरी की माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । मातृ शक्ति के रूप में कक्षा प्ले व नर्सरी की सभी माताएँ उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा सिंह जी, विद्यालय की मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल जी, प्रधानाचार्या डा॰ सीमा शर्मा जी, क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा जी एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल जी व कोऑर्डिनेटर श्रीमती रत्ना अरोरा जी व श्रीमती हरजीत कौर जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन से किया।

विद्यालय परिवार के सबसे नन्हें छात्रों ने अपनी भावभीनी नृत्य प्रस्तुति से वातावरण को करतल ध्वनियों से ओत-प्रोत कर दिया। ‘मी एंड मॉम’ कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं ने अपने बच्चों के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुति दी ।

तत्पश्चात् सभी मदर्स ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही हाथों के जरिए अपने बच्चे की पहचान बताने तथा केवल आंखें देखकर अपने बच्चों को पहचानने का प्रयास अत्यंत रोमांचक था ।

सभी मदर्स ने तरह-तरह मनोरंजक गेम्स में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं विभिन्न रुचिकर पहेलियों व प्रश्नों के उत्तर दिये ।

स्कूल की प्रधानाचार्या डा॰ सीमा शर्मा जी ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल मातृ-शक्ति ही अपने बच्चों को चरित्रवान, गुणवान व विद्वान बना सकती है और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य अपनी मातृ-शक्ति को विद्यालय परिवार की ओर से सैल्यूट है ! नमन है ! जो अपने नौनिहालों को संस्कारी बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देती हैं ।

इसे भी पढ़ें:  मीनाक्षी स्वरूप ने 109 लाख रुपये से बनी सड़कों का किया लोकार्पण

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजश्री तथा अदिति वर्मा ने सफलता पूर्वक किया ।

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »