Home » Uttar Pradesh » एम.जी. पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मना पृथ्वी दिवस

एम.जी. पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मना पृथ्वी दिवस

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण और धरती के साथ जीवन बचाने के संकल्प के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने की पहल करने के लिए चित्रों के माध्यम से प्रेरक संदेश दिया तो वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हरित भविष्य बनाने के प्रति जागरुक किया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने विद्यालय में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत किंडरगार्टन के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं को जहां प्रकृति के निकट ले जाकर इस धरती पर जीवन के लिए पर्यावरण की भूमिका और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षाओं में पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और रिसाइकिल विषयों को लेकर छात्र-छात्राओं के द्वारा सुन्दर चित्र कला में प्रतिभाग कर पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए इसको हरा-भरा रखने का संदेश देने का काम किया। इसके साथ ही वेस्ट मेटेरियल का प्रयोग कर पर्यावरण को इनसे होने वाले नुकसान से बचाकर घरेलू साज-सज्जा के विचार को जीवंत बनाया।


पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ थीम पर अपने विचारों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण कर सभी को पेड़-पौधों को लगाने और बचाने के लिए जागरुक करने का काम किया। उन्होंने अपने संदेश में बच्चों को पृथ्वी बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपने आसपास, परिवार से ही पर्यावरण को बचाने के लिए छोटे-छोटे प्रयास कर सकते हैं और एक स्वस्थ एवं हरित भविष्य की नींव को मजबूत बना सकते हैं। सभी गतिविधियों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए पृथ्वी पर जीवन बचाने क लिए पर्यावरण को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें:  जीएसटी अनियमितता के मामले में उद्योगपति पर कार्यवाही

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »