मिठाई की दुकान में उठी एक चिंगारी ने राख कर दिया लाखों का सामान

मुजफ्फरनगर। शहर के अति व्यस्त माने जाने वाले अंसारी रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लग जाने से बुधवार को अफरा-तफरी का आलम बन गया। यह मिठाई की दुकान काफी पुरानी है और दुकान के पीछे ही मिठाई एवं नमकीन आदि खाद्य सामग्री तैयार करने के लिए गोदाम भी बनाया हुआ है। इसी गोदाम में भड़की एक चिंगारी ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया और भयंकर आग के कारण यहां पर लाखों रुपये का नुकसान मिठाई व्यापारी को हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बड़े नुकसान को नहीं बचा पाये। खिड़की और दरवाजों को तोड़कर टीम ने आग बुझाने के लिए दूसरे लोगों की मदद से तेजी से काम किया। इस दौरान अंसारी रोड पर जाम की समस्या भी बनी रही।

इसे भी पढ़ें:  वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक ने नौकरी के नाम पर की ठगी

नगरपालिका परिषद् में पूर्व सदस्य रहे और व्यापारी नेता सुभाष मित्तल की अंसारी रोड पर न्यू शंकर स्वीट्स के नाम से मिठाई और नमकीन की दुकान है। इसी दुकान के पीछे ही मिठाई आदि खाद्य सामग्री तैयार करने के लिए उनके द्वारा गोदाम और दुकान के ऊपर मीटिंग हॉल एवं रेस्टोरेंट बनाया हुआ है। बुधवार को अचानक ही दुकान में उस समय आग लग गई, जबकि गोदाम में मिठाई आदि तैयार करते समय कारीगर अपने कार्य में व्यस्त थे और यहां पर एक चिंगारी के भड़कने के बाद आग तेजी से फैलने लगी। आग को भड़कता देखकर गोदाम और दुकान में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी का आलम बन गया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी तथा काफी लोग आग बुझाने के प्रयास में भी जुट गये। दुकान से उठता काला धुआं आकाश तक पहुंचने लगा और आग की लपटें भी लगातार बढ़ रही थी।

इसको लेकर मार्किट में भी हलचल पैदा हो गई और काफी संख्या में लोग यहां पर जुट गये। एफएसओ आरके यादव अपनी टीम के साथ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। यहां पर तेजी से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन गली संकरी होने और गोदाम तक पहुंचने के लिए रास्ता भी ज्यादा खुला नहीं होने के कारण फायर कर्मियों ने खिड़कियों की लोहे की जालियों को तोड़कर आग बुझाने के लिए व्यवस्था बनाने का काम किया। दुकान मालिक व्यापारी नेता सुभाष मित्तल ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ सूझ ही नहीं सका और कुछ ही देर की आग ने लाखों रुपये का नुकसान कर दिया है। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। 

इसे भी पढ़ें:  भाकियू गांव-गांव करेगी राष्ट्रहित चिंतन बैठकः राकेश टिकैत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »