Home » उत्तर-प्रदेश » मिठाई की दुकान में उठी एक चिंगारी ने राख कर दिया लाखों का सामान

मिठाई की दुकान में उठी एक चिंगारी ने राख कर दिया लाखों का सामान

मुजफ्फरनगर। शहर के अति व्यस्त माने जाने वाले अंसारी रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लग जाने से बुधवार को अफरा-तफरी का आलम बन गया। यह मिठाई की दुकान काफी पुरानी है और दुकान के पीछे ही मिठाई एवं नमकीन आदि खाद्य सामग्री तैयार करने के लिए गोदाम भी बनाया हुआ है। इसी गोदाम में भड़की एक चिंगारी ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया और भयंकर आग के कारण यहां पर लाखों रुपये का नुकसान मिठाई व्यापारी को हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बड़े नुकसान को नहीं बचा पाये। खिड़की और दरवाजों को तोड़कर टीम ने आग बुझाने के लिए दूसरे लोगों की मदद से तेजी से काम किया। इस दौरान अंसारी रोड पर जाम की समस्या भी बनी रही।

नगरपालिका परिषद् में पूर्व सदस्य रहे और व्यापारी नेता सुभाष मित्तल की अंसारी रोड पर न्यू शंकर स्वीट्स के नाम से मिठाई और नमकीन की दुकान है। इसी दुकान के पीछे ही मिठाई आदि खाद्य सामग्री तैयार करने के लिए उनके द्वारा गोदाम और दुकान के ऊपर मीटिंग हॉल एवं रेस्टोरेंट बनाया हुआ है। बुधवार को अचानक ही दुकान में उस समय आग लग गई, जबकि गोदाम में मिठाई आदि तैयार करते समय कारीगर अपने कार्य में व्यस्त थे और यहां पर एक चिंगारी के भड़कने के बाद आग तेजी से फैलने लगी। आग को भड़कता देखकर गोदाम और दुकान में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी का आलम बन गया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी तथा काफी लोग आग बुझाने के प्रयास में भी जुट गये। दुकान से उठता काला धुआं आकाश तक पहुंचने लगा और आग की लपटें भी लगातार बढ़ रही थी।

इसको लेकर मार्किट में भी हलचल पैदा हो गई और काफी संख्या में लोग यहां पर जुट गये। एफएसओ आरके यादव अपनी टीम के साथ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। यहां पर तेजी से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन गली संकरी होने और गोदाम तक पहुंचने के लिए रास्ता भी ज्यादा खुला नहीं होने के कारण फायर कर्मियों ने खिड़कियों की लोहे की जालियों को तोड़कर आग बुझाने के लिए व्यवस्था बनाने का काम किया। दुकान मालिक व्यापारी नेता सुभाष मित्तल ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ सूझ ही नहीं सका और कुछ ही देर की आग ने लाखों रुपये का नुकसान कर दिया है। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। 

इसे भी पढ़ें:  PRAMOTION-पालिका के स्टेनोग्राफर गोपाल त्यागी के दामाद शिवम बने स्क्वाड्रन लीडर

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »