Home » मुज़फ्फरनगर » सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला साकेत में एक् नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पति सहित अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गये। मृतका का विवाह करीब नौ माह पूर्व ही हुआ था। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल आकर हंगामा किया और दहेज उत्पीड़न में हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही ससुराल पक्ष के कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। मृतका के परिजनों ने थाने पहुंचकर पति और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला साकेत की गली नम्बर सात में एक नवविवाहिता की मौत हो जाने की खबर से सनसनी फैल गई। महिला का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। इसके बाद यहां पर भीड़ लग गई। सवेरे विवाहिता की मौत की खबर पर उसके मायके से आए परिजनों ने ससुराल में हंगामा खड़ा कर दिया और दहेज उत्पीड़न में हत्या के आरोप लगाये। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। बाद में मृतका के भाई शीनू पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम राफल थाना मवाना, जनपद मेरठ ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अपने जीजा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। इसमें शीनू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन 26 वर्षीय जीनू 26 की शादी 15 जुलाई 2024 को मौहल्ला साकेत निवासी विकास कुमार पुत्र गंगाराम के साथ की थी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में पहली बार हो रही है किसी महिला ईओ की तैनाती

शीनू ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका जीजा विकास कुमार उसकी बहन जीनू के साथ अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार इसकी शिकायत बहन ने उससे और उसके घरवालों से की थी, लेकिन बहन का घर बसा रहे, इसके लिए वो उसको ही समझाकर भेज देते थे। आरोप है कि 12 फरवरी की देर रात भी जीनू के साथ उसके पति विकास कुमार, ससुर गंगाराज, सास पुष्पलता और जेठ सौरभ द्वारा रुपयों की मांग करते हुए जबरदस्त तरीके से मारपीट की और इसके बार उसको फांसी लगाकर मार डाला तथा फरार हो गये। सूचना मिलने पर शीनू अपने परिजनों के साथ गुरूवार की सुबह बहन की ससुराल पहुंचा तो उसको कोई नहीं मिला। बहन के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो उसकी बहन का शव पंखे से लटका मिला।

इसे भी पढ़ें:  चिंतन शिविर में देश भर के किसानों की जमीनी समस्याओं पर होगा विचार विमर्श -राजेश जादौन

एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि साकेत में एक नवविवाहिता की हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया था। उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाये हैं। वो सभी मौके से फरार हो गये। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति सहित चार ससुराल वालों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव में सहसचिव प्रशासन पद पर अमित सिंघल एडवोकेट ने की जीत दर्ज

Also Read This

कानपुर में महिला से छेड़खानी करने वाला कॉन्स्टेबल सस्पेंड, पीड़िता ने बहादुरी से पकड़वाया आरोपी

कानपुर में बुधवार दोपहर एक कॉन्स्टेबल द्वारा महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। महिला ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, लोहारन भट्टा निवासी 38 वर्षीय महिला बुधवार को बाजार से स्टांप पेपर खरीदने गई थी। वह आरटीओ ऑफिस के पास हैलट पुल के नीचे स्टांप लेकर घर लौट रही थी। उसी दौरान नजीराबाद थाना क्षेत्र की PRV-4721 पर तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने महिला के साथ छेड़खानी की। इसे भी पढ़ें:  सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव

Read More »

मुजफ्फरनगर ट्रेड फेयरः जंपिंग झूले में फंसा युवक, घंटों बाद रेस्क्यू

पहले से जताई जा रही थी हादसे की आशंका, जांच की मांग पर प्रशासन अब तक खामोश, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल मुजफ्फरनगर। शहर के नुमाइश मैदान में चल रहे दिवाली ट्रेड फेयर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक जंपिंग झूले में फंस गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना न केवल मेले के सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इशारा करती है, क्योंकि पहले से ही ऐसे हादसे की आशंका जताई जा चुकी थी। नुमाइश मैदान पर चल रहे दिवाली ट्रेड फेयर में मंगलवार की रात बड़ा हादसा होते-होते

Read More »

सरकार का फैसला सही, किसानों को होगा 3000 करोड़ का लाभः धर्मेन्द्र मलिक

सीएम योगी के गन्ना मूल्य बढ़ाने पर भाकियू अराजनैतिक ने जताई खुशी, कहा-किसान हित में हो रहा काम मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए मूल्य में 30 रुपए कुंतल की बढ़ोतरी को ऐतिहासिक बताते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने खुशी जताई। प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। उन्होंने संगठन और किसानों की ओर से इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गन्ना किसानों की और से आभार भी प्रकट किया। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि

Read More »

भाजपा सरकारों ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भरः मीनाक्षी स्वरूप

नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं को मिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश मुजफ्फरनगर। महिला सशक्तिकरण, सम्मान और स्वावलंबन को नई दिशा देने के उद्देश्य से नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को महिला अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और मुख्य वक्ता एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ द्वारा विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

Read More »

एमएलसी चुनाव में नाराजगी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी

शिक्षक एमएलसी चुनाव में टिकट न मिलने से खफा नेता को दो बड़ी पार्टियों से मिला ऑफर, नगर पालिका व एमएलसी चुनाव में उतरने की तैयारी मुजफ्फरनगर। जनपद की राजनीति में मंगलवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। लंबे समय से भाजपा से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में टिकट वितरण को लेकर वे पार्टी नेतृत्व से नाराज थे। उनके इस्तीफे के बाद जिले में भाजपा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। भाजपा संगठन को बड़ा झटका देते हुए जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता ने मंगलवार को पार्टी से अपना इस्तीफा

Read More »