बाजारों में व्यापारी अतिक्रमण न करें और न करने देंः कृष्ण गोपाल

मुजफ्फरनगर। शहर की गोल मार्किट में अतिक्रमण को लेकर चल रहे विवाद के बीच ही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए अतिक्रमण मुक्त शहर का प्रेरक संदेश देते हुए अतिक्रमण न करने और न ही करने देने के लिए व्यापारियों को जागरुक किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा शनिवार को एक बैठक शिव चौक निकट तुलसी पार्क में गोल मार्केट, रुड़की रोड व्यापारियों के साथ की गई। बैठक में उनके द्वारा अतिक्रमण व स्वच्छता को लेकर व्यापारियों से विचार विमर्श किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किसी तरह का अतिक्रमण न होने दें। बाजारों में जहां भीड़ होती है, ग्राहक भी वहां आने से कतराता है।

इसे भी पढ़ें:  लापरवाही बरतने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी ने सफाई नायक को हटाया

हम समस्त व्यापारियों से अपील करते हैं कि अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखें व इकट्ठा हुआ कूड़ा नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे वाहन में डलवाएं व नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नगर के बाजारों में अवैध ई रिक्शा के अस्त व्यस्त संचलन होने के चलते बाजारों में दिनभर जाम लगा रहता है, यदि पंद्रह दिन के भीतर प्रशासन द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो व्यापार संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में तहसील मार्किट अध्यक्ष बृज कुंवर गर्ग, गोल मार्केट प्रभारी राजेंद्र अरोरा, जयेंद्र प्रकाश, विजय कुच्छल, आकाश संगम, सागर धमीजा, महेंद्र नाथ, चंद्र मोहन, भारत भूषण, नवदीप, किरण पाल, सुनील गोयल, हरीश धमीजा, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल मित्तल, मोहित नागपाल सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »