Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साईकिल

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साईकिल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित करते हुए भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को सभी के सामने रखा।

बुधवार को मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशाक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप का कार्यक्रम में पधारने पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, सीडीओ संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला दिव्यांग अधिकारी दीक्षा उपाध्याय सहित सेकडो लोग मौजूद रहे।

Also Read This

लाल किला धमाका: गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। घटना के कुछ घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए कई एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इसे भी पढ़ें:  ये बजट आर्थिक विकास और जनकल्याण को देगा नई दिशाः कपिल देवअमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। धमाके में कई राहगीर घायल

Read More »

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 की मौत और 24 घायल; दिल्ली-मुंबई में हाई अलर्ट

दिल्ली में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियाँ भी जलकर खाक हो गईं। इसे भी पढ़ें:  ये बजट आर्थिक विकास और जनकल्याण को देगा नई दिशाः कपिल देवघटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 24 के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल समेत नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।   सूचना मिलते ही दमकल

Read More »

शर्म करो! शिक्षा के बाजारीकरण की आग में जला उज्जवलः चन्द्रशेखर

नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर की घटना पर उठाए गंभीर सवाल, रखी चार मांग मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर के डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा आत्मदाह के प्रयास की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दर्दनाक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज, सरकार और शिक्षा तंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है। अपने संदेश में आज़ाद ने कहा, शर्म करो! यह सिर्फ़ एक छात्र नहीं, बल्कि शिक्षा के बाजारीकरण की पूरी व्यवस्था जल रही है। आज़ाद भारत में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा के

Read More »

दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस

मंसूरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान किये थे ताबड़तोड़ फायर, दूल्हे से भी चलवाई रिवाल्वर मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता पर घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में नेताजी और दूल्हा दोनों फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में प्रयोग हथियार का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्यवाही के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के वीडियो के मामले में आरोपी

Read More »

छात्र उज्ज्वल की मौत पर जनाक्रोशः नेताओं ने जताया शोक, सख्त कार्रवाई की मांग

मंत्री कपिल देव, अनिल कुमार, सांसद चंदन और हरेन्द्र के साथ भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया समाज के लिए बड़ी क्षति मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के बाद जिले भर में शोक और आक्रोश का माहौल है। आम से लेकर खास तक, हर कोई इस दर्दनाक घटना से व्यथित है। जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, सांसदों, मंत्रियों और सामाजिक संगठनों ने उज्ज्वल की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सभी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उज्ज्वल राणा की तस्वीर साझा कर शोक, आक्रोश और न्याय

Read More »