Home » उत्तर-प्रदेश » पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया रेन बसेरे का निरीक्षण, बांटे कम्बल

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया रेन बसेरे का निरीक्षण, बांटे कम्बल

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप रात्रि में सर्दी से बेसहारा लोगों को बचाने के लिए किये जा रहे बंदोबस्त को परखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकली। इस दौरान अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने पालिका के अधिकारियों और रैन बसेरा चला रही एनजीओ के प्रबंधक को कड़ी नसीहत दी तो वहीं सफाई व्यवस्था पर खास जोर दिया गया।

गुरूवार की रात को नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ रात्रि भ्रमण पर निकली। इस दौरान वो रेलवे स्टेशन स्थित पालिका के स्थाई रैन बसेरे पर भी पहुंची और वहां पर पालिका के द्वारा उपलब्ध कराये गये नये बिस्तर, कम्बल आदि की जानकारी ली। वहां पर ठहरने वालों की जानकारी के लिए रजिस्टर चैक किया। साथ ही वहां मिले लोगों से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी पूछा कि किसी ने रात्रि विश्राम करने के लिए कोई पैसा तो नहीं लिया। लोगों ने इससे इंकार किया।

इस दौरान चेयरपर्सन ने जे. ई निर्माण कपिल कुमार को रेन बसेरे में शौचालय की मरम्मत कार्याे को जल्द से जल्द कराने को कहा कि अगर जल्द कार्य पूरा नही होता तो कार्यवाही होगी। चेयरपर्सन ने पीने के पानी और बिस्तरों की स्थिति को भी परखा। साथ ही सफाई व्यवस्था पर जोर दिया गया। इसके साथ ही वो पालिका के अस्थाई रैन बसेरों में भी पहुंची। अलाव की व्यवस्था को भी देखा और अस्थाई रैन बसेरों में चार फीट की बाउंड्री कराने के निर्देश भी दिये। रास्ते में उन्होंने गरीब लोगों को कम्बल भी बांटे। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, मोहित मलिक, हनी पाल, जेई निर्माण कपिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुनील कर्णवाल, कविंदर आदि भी उनके साथ मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »