बंद पड़े अलनूर मीट प्लांट में चोरी, गार्ड ने पकड़ा चोर

मुजफ्फरनगर। कभी भारी विरोध और विवाद का कारण बनी अलनूर मीट प्लांट बंद पड़ा है। इस बंद प्लांट में चोरी कर फरार हो रहे एक चोर को सिक्योरिटी गार्ड ने दबोच लिया। घायल अवस्था में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव मंसूरपुर बड़ा जैन मंदिर के पास रहने वाले इसरार पुत्र रियाजुद्दीन ने थाना सिखेडा में तहरीर दी है। इसरार ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वो निराना के जंगल में स्थित अलनूर मीट प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रहा। वर्तमान में मीट प्लांट बंद पड़ा हुआ है। सिक्योरिटी गार्ड रहमान शाह ने इसरार को सूचना दी कि 29 अक्टूबर को करीब तीन बजे रात में एक व्यक्ति मीट प्लांट की दीवार को कूदकर अंदर घुस गया था और उसने अपने साथ लाये गये आरी ब्लेड से प्लांट की लाइट के लिए जा रही केबिल को काट लिया और करीब 30 मीटर केबिल चोरी कर ली।

इसे भी पढ़ें:  मंत्री अनिल कुमार ने सीएम से फिर मांगी पुरकाजी में तहसील

जब यह युवक भाग रहा था तो सिक्योरिटी गार्ड रहमान शाह और जुबैर शाह ने दीवार कूदते हुए चोर को दबोच लिया। दीवार से गिरने के कारण चोर घायल हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोर को पकड़ लिया और उपचार के लिए अस्पताल ले गई थी। चोर की पहचान रोकी पुत्र रामपाल निवासी पिन्ना के रूप में हुई। इसरार की तहरीर पर सिखेडा पुलिस ने आरोपी चोर रोकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । उसके पास से पुलिस ने मीट प्लांट से काटा गया केबिल और इसमें प्रयोग की गई आरी की ब्लेड को भी बरामद कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें:  आनन्द हॉस्पिटल, होटल वेलविस्टा और दि एसडी पब्लिक स्कूल के बेसमेंट अवैध

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »