Home » ख़ास खबरें » संगठन छोड़ने वालों को राकेश टिकैत ने बताया चमगादड़

संगठन छोड़ने वालों को राकेश टिकैत ने बताया चमगादड़

मुजफ्फरनगर। सिसौली के किसान भवन में रविवार को आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन से जुड़े रहने का संदेश देते हुए किसानों को एकजुटता की ताकत याद दिलाई। पंचायत शुरू होने से पहले टिकैत पुराने बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचे और उसी को उदाहरण बनाकर संगठन की जड़ों से जुड़े रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो लोग भाकियू को छोड़कर गए हैं, वे उसी पेड़ की शाखाओं से लटकते चमगादड़ों की तरह हैं, जिनका कोई महत्व नहीं होता।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को सिसौली के किसान भवन में आयोजित यूनियन की मासिक पंचायत में शिरकत की। इस पंचायत के शुरू होने से पहले उन्होंने किसान भवन परिसर में लगे एक पुराने बरगद के पेड़ की छांव से कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ाव और एकजुटता का संदेश दिया। राकेश टिकैत किसान भवन परिसर में स्थित 39 साल पुराने बरगद के पेड़ के नीचे कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और संगठन छोड़कर जाने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चमगादड़ करार दिया।

इसे भी पढ़ें:  भोपा में गंगनहर में कूदने वाला प्रेमी युगल बहुपुरा गांव का है।


टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन की ताकत एकता और त्याग से आती है। उन्होंने 13 अगस्त को आयोजित ट्रैक्टर मार्च को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसानों ने बड़ी हिम्मत दिखाई और सड़कों पर उतरकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस मौके पर उन्होंने यूनियन के बुजुर्ग सिपाही धर्मवीर सिंह का सम्मान किया। धर्मवीर सिंह महेन्द्र सिंह टिकैत के साथ ही यूनियन से जुड़े और आज तक काम कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने उनकी सादगी और समर्पण की प्रशंसा करते हुए याद दिलाया कि धर्मवीर सिंह ने किसान आंदोलन में 13 महीने तक खाट और हुक्का लेकर डटे रहकर योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें:  नई मंडी एसएचओ दिनेश बघेल को राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड

धर्मवीर सिंह को यूनियन की जड़ बताया और पुराने बरगद के पेड़ की ओर इशारा करते हुए उल्लेख करते हुए टिकैत ने कहा कि यह पेड़ 39 साल पहले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसान भवन की स्थापना के समय अपने हाथों से लगाया था। इसकी जड़ संगठन का प्रतीक है। जो लोग जड़ों से जुड़े हैं, वे ही मजबूत टहनियों की तरह पल्लवित होते हैं। लेकिन जो लोग संगठन छोड़कर चले जाते हैं, वे इस पेड़ पर रात के अंधेरे में उलटे लटके चमगादड़ों के समान है, जो रहते तो फिर भी पेड़ के साथ ही है, लेकिन उनको न तो उजाला नसीब हो पाता है और ही पेड़ की पल्लवित होती टहनियों जैसा सम्मान।

इसे भी पढ़ें:  धमाकों से दहला गाजियाबाद, सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग, कई वाहन जले

राकेश टिकैत ने बागियों को नसीहत देते हुए कहा कि संगठन को छोड़ने के बाद भी ऐसे लोग भाकियू की छाया से बाहर नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि यूनियन से टूटकर बहुत संगठन बन गए, लेकिन पुराना पेड़ वही होता है, जो जड़ों से मजबूती पाता है। जड़ से अलग हुए तनों का कोई महत्व नहीं होता और वो पुराने पेड़ के साथ रहकर भी हास्य का एक पात्र बनकर रह जाते हैं। इस दौरान राकेश टिकैत के संबोधन में किसानों को संदेश भी साफ रहाकृकि जड़ों से जुड़े रहो, एकजुट रहो और संगठन की ताकत को कभी कमज़ोर मत पड़ने दो।

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »